पीतल नगरी में तैयार होगा प्रदेश का पहला कम्पोस्ट पार्लर

मुरादाबाद,अमृत विचार। पीतल नगरी में प्रदेश का पहला कम्पोस्ट पार्लर तैयार होगा। ट्रंचिंग ग्राउंड में इसको लेकर गति तेज की गई है। इस पार्लर की विशेषता यह होगी कि खाद बनाने की पूरी प्रक्रिया की जानकारी लोगों को भी दी जा सकेगी। नगर आयुक्त संजय चौहान ने मंगलवार को ट्रंचिंग ग्राउंड का निरीक्षण करते हुए …
मुरादाबाद,अमृत विचार। पीतल नगरी में प्रदेश का पहला कम्पोस्ट पार्लर तैयार होगा। ट्रंचिंग ग्राउंड में इसको लेकर गति तेज की गई है। इस पार्लर की विशेषता यह होगी कि खाद बनाने की पूरी प्रक्रिया की जानकारी लोगों को भी दी जा सकेगी। नगर आयुक्त संजय चौहान ने मंगलवार को ट्रंचिंग ग्राउंड का निरीक्षण करते हुए चल रहे कार्यों की समीक्षा की। प्लांट को 15 अक्तूबर तक चालू करने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें प्लांट की सूरत पूरी तरह बदल दी जाएगी। कैमरे लगाकर, तमाम सुविधाओं के साथ इस ग्राउंड को खूबसूरत बनाया जाएगा।
सर्वेक्षण अभियान में ट्रंचिंग ग्राउंड का तैयार न होना निगम के लिए रैंकिंग में फिसलने का काफी बड़ा कारण बना था। दोबारा यह स्थिति पैदा न हो, इसलिए जल्द इसे तैयार करने का प्रयास किया जा रहा है। सॉलिड वेस्ट प्लांट में महानगर से एकत्रित कूड़े का दैनिक आधार पर निस्तारण किया जाएगा। प्लांट के आसपास छोटे-छोटे मरम्मत कार्य, मुख्यद्वार पर वॉशिंग सिस्टम, स्टोन फ्लोरिंग, ड्रैनेज, सीसी मरम्मत के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही मुख्यद्वार के पास एक अत्याधुनिक कम्पोस्ट पार्लर का निर्माण होगा।
कचरे से निर्मित बायो कम्पोस्ट प्रोडक्ट एवं अन्य प्रोडेक्ट का डिस्पले किया जाएगा। जनमानस को प्रचार-प्रसार के माध्यम से जागरूक कर इनकी उपयोगिता के विषय में कम्पोस्ट पार्लर पर ही अवगत कराया जाएगा। नगर आयुक्त ने बताया कि कम्पोस्ट पार्लर के निर्मित हो जाने पर यह प्रदेश स्तर का प्रथम स्थल होगा, जहां इस प्रकार के उत्पादों का डिस्पले एवं मार्केटिंग होगी। लीगेसी वेस्ट प्लांट में पाईलिंग कर बेस का निर्माण कराया जा रहा है। जिसके उपरांत मशीनरी की स्थापना का कार्य कराया जाना है। कचरे का दूषित जल भूमि की उर्वरकता पर असर न डाले इसलिए लीचेड प्लांट का निर्माण किया जाएगा।
वेस्ट सामग्री की सूची तैयार की जाए। कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका दर्ज होगी। इसके अलावा कैमरे लगेंगे, वॉशरूम तैयार होगा। ट्रंचिंग ग्राउंड का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। कर्मचारियों के लिए लांगबूट, मास्क, छाता आदि की व्यवस्था होगी। इस दौरान कार्यदायी संस्था के अधिकारी भी मौजूद थे।