लखनऊ: अनुपूरक बजट पेश होने पर बोले Keshav Prasad Maurya, कहा- और बढ़ेगी प्रदेश के विकास की रफ्तार

लखनऊ: अनुपूरक बजट पेश होने पर बोले Keshav Prasad Maurya, कहा- और बढ़ेगी प्रदेश के विकास की रफ्तार

लखनऊ। विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। सदन की कार्यवाही शुरू करते हुए अनुपूरक बजट पेश किया गया। जिसको लेकर यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि यह बजट प्रदेश की जनता और प्रदेश के विकास के लिए है।

केशव प्रसाद मौर्या ने आगे बताया कि सरकार का प्रयास है कि उत्तर प्रदेश विकास में नंबर 1 बने। इसीलिए ये अनुपूरक बजट लाया गया है। इस अनुपूरक बजट से विकास की रफ्तार और बढ़ेगी और यूपी की सरकार पूरी ईमानदारी, संवेदनशीलता और सबका साथ, सबका विकास करते हुए जो वादे हमने चुनाव के समय संकल्प पत्र में किए थे उसे एक एक करके पूरा करेंगे।

केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि हम गरीब कल्याण की योजनाओं और महिला सशक्तिकरण को प्राथमिकता देंगे। इसके अलावा रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर और अविकसित क्षेत्र को लेकर भी फोकस किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: वित्त मंत्री ने 28 हजार 760 करोड़ का पेश किया अनुपूरक बजट, नई योजनाओं के लिए मिले सात हजार करोड़ रुपए

ताजा समाचार