संभल: जंगल में मिला युवक का शव, सनसनी...सीओ ने किया मौका मुआयना
कुढ़फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के गांव गुरसरी के जंगल में मिला शव

संभल/चन्दौसी/कुढ़फतेहगढ़, अमृत विचार। सोमवार की सुबह कुढ़फतेहगढ़ क्षेत्र के गांव गुरसरी के जंगल में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। उसकी बाईं कनपटी पर चोट के निशान मिले हैं। पास में ही बाइक पड़ी थी। इस मामले में अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है। सीओ प्रदीप कुमार सिंह ने भी मौके पर पहुंच कर जानकारी ली।
शव की पहचान गांव गुरसरी निवासी पुष्पेंद्र (38) पुत्र प्रेमपाल सिंह के रूप में हुई। सोमवार की सुबह गांव का ही हरीश कुमार ट्रैक्टर लेकर जंगल की ओर जा रहा था। तभी कच्चे रास्ते पर पुष्पेंद्र तथा उसकी बाइक पड़ी देखी। उसने पुष्पेंद्र की फोटो और वीडियो बनाते हुए बाइक को उठाया और उसकी पहचान कर परिजनों को सूचना दी। परिजन तत्काल मौके पर पहुंच गए। सूचना पाकर थानाध्यक्ष कुलदीप सिंह भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। सीओ प्रदीप कुमार सिंह भी पहुंच गए।
घटनास्थल रामपुर जनपद से सटा होने पर शाहाबाद पुलिस आ गई। पुष्पेंद्र की दायीं कनपटी पर चोट का निशान था। वहीं परिजन किसी प्रकार की रंजिश से इनकार कर रहे हैं। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि पुष्पेंद्र की हत्या की गई या उसकी मौत हादसे में हुई है। परिजनों का कहना है कि तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पुष्पेंद्र रविवार को अपनी बहन के गांव हरौरा थाना बिलारी गया था।
वहां से आने के बाद अपने बेटे अनिकेत को लेकर शाहबाद गया था। देर शाम शाहबाद से लौटने पर अपने बेटे को घर छोड़ा दिया और बाइक लेकर रात करीब नौ बजे अकेला ही गांव सरकड़ा जाने की बात कहकर घर से निकला था। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। सोमवार की सुबह करीब छह बजे गांव के पास जंगल में उसका शव मिला।
परिवार में मचा कोहराम
चन्दौसी : पुष्पेंद्र की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मौत की सूचना पर परिजन रोते-बिखलते मौके पर पहुंचे और शव देख कर बिलख पड़े। पत्नी विनेश रो-रोकर सुधबुध खो बैठी। पिता प्रेमपाल और मां शिक्षा देवी का भी बुरा हाल हो गया।
गांव गुरसरी के जंगल में युवक का शव मिला है। मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। फिलहाल शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा। रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी। प्रदीप कुमार सिंह, सीओ।
ये भी पढ़ें:- संभल : इंस्टाग्राम पर देवी-देवताओं को लेकर अभद्र टिप्पणी, आरोपी गिरफ्तार