पीलीभीत: मेला देखने जा रहे इंटरमीडिएट के छात्र की हादसे में मौत, परिवार में मचा कोहराम

पीलीभीत: मेला देखने जा रहे इंटरमीडिएट के छात्र की हादसे में मौत, परिवार में मचा कोहराम

पीलीभीत/पूरनपुर,अमृत विचार। गोमती उद्गम स्थल पर कार्तिक पूर्णिमा का मेला देखने जा रहे इंटरमीडिएट के छात्र की सड़क हादसे में मौत हो गई है। जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। 

हादसा पूरनपुर-माधोटांडा मार्ग पर हुआ। रघुनाथपुर गांव के निवासी हरद्वारी लाल का 17 वर्षीय पुत्र शिवम इंटरमीडिएट का छात्र था। सोमवार सुबह पिता खेत पर काम करने चले गए। दोपहर में शिवम धर्मापुर गांव के निवासी अपने रिश्तेदार अमन के साथ माधोटांडा स्थित गोमती उद्गम स्थल पर लगे कार्तिक पूर्णिमा मेला देखने के लिए बाइक से निकला। दोपहर करीब तीन बजे तकिया दीनारपुर गांव के पास पहुंचते ही सामने से आ रहे टेंपो ने बाइक में टक्कर मार दी। 

हादसे में दोनों बाइक सवार घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर एंबुलेंस पहुंची। आनन-फानन में दोनों को सीएचसी लाया गया। वहां डॉक्टरों ने शिवम को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल अमन को प्राथमिक इलाज के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। पुलिस ने दोनों वाहन कब्जे में ले लिए। जबकि टेंपो चालक मौके से भाग गया। बताते हैं कि टेंपो मेला स्थल से ही सवारियां लेकर पूरनपुर जा रहा था।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: हर हर गंगे से गूंज उठे घाट, श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, ब्रह्मचारी घाट पर लगा मेला