पीलीभीत: हर हर गंगे से गूंज उठे घाट, श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, ब्रह्मचारी घाट पर लगा मेला

पीलीभीत: हर हर गंगे से गूंज उठे घाट, श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, ब्रह्मचारी घाट पर लगा मेला

पीलीभीत, अमृत विचार। कार्तिक पूर्णिमा पर सोमवार को जिले भर की नदियों के घाट हर हर गंगे के स्वर से गूंज उठे। ब्रह्मचारी घाट पर बह रही गंगा की सहायक नदी देवहा नदी के घाट पर पर पहुंचे श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाने के बाद दान पुण्य किया। साथ ही सूर्य का अर्घ्य दिया। इसके अलावा गोमती उद्गम स्थल समेत अन्य जगह के घाटों पर भी आस्था का सैलाब उमड़ा। 

गंगास्नान कर श्रद्धालुओं ने दान पुण्य किया। साथ ही घाट पर लोगों ने दीप जलाकर मनौती भी मांगी।बता दें कि सुबह से ही ब्रह्मचारी घाट पर भीड़ जुटना शुरू हो गई। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सख्त इंतजाम रहे। एएसपी डॉ. अनिल कुमार यादव, सीओ सिटी अंशु जैन, सीओ ट्रैफिक सुनील दत्त, एसडीएम देवेंद्र सिंह भी पहुंचे। उन्होंने व्यवस्था चेक करने के साथ ही पुलिस टीम को दिशा निर्देश दिए। गंगा स्नान के बाद देर शाम दीप जलाए। श्रद्धालुओं ने गंगा में दीप दान किया। गौरीशंकर मंदिर में बाबा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ बनी रही।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: संदिग्ध हालात में श्रमिक की मौत, परिवार ने जताई अनहोनी की आशंका...जानिए पूरा मामला