मुरादाबाद : कायस्थ महासभा के पदाधिकारियों ने वितरित की खिचड़ी

कार्तिक पूर्णिमा पर साईं मंदिर रोड पर खिचड़ी प्रसाद वितरित करते अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के पदाधिकारी
मुरादाबाद। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर कांठ रोड स्थित साईं मंदिर के सामने खिचड़ी वितरित किया गया। अध्यक्ष प्रदीप सक्सेना एडवोकेट ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा पवित्र पर्व है। इस दिन लोग गंगा व अन्य पवित्र नदी में स्नान करते हैं। यह सनातन धर्म में एक पवित्र अनुष्ठान माना गया है। कार्तिक मास भगवान विष्णु और भगवान कृष्ण की पूजा के लिए पूरी तरह से समर्पित है। खिचड़ी का वितरण करने से धर्म लाभ प्राप्त होता है। इस दौरान नीतू सक्सेना, दीपक सक्सेना, मोहित भटनागर, पिर्था भटनागर, अरविंद सक्सेना, डब्लू सक्सेना, नरेश चंद्र सक्सेना, शिल्पी सक्सेना, राम भटनागर आदि लोग उपस्थित रहे।
कार्तिक पूर्णिमा पर वितरित किया खिचड़ी प्रसाद
मुरादाबाद। कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान के दिन प्राचीन सिद्धपीठ श्री नौ देवी काली माता जी का मंदिर, श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा, लालबाग में महंत श्रीराम गिरि जी महाराज की ओर से खिचड़ी ओर जलजीरा का वितरण कराया गया। इसमें पंडित सच्चिदानंद त्रिवेदी, राहुल शर्मा, राकेश कौशिक, हिमांशु बरनवाल, निशांत दक्ष, विशाल गिरि, सौरभ सहित काफी संख्या में धर्मप्रेमियों ने सहयोग कर लोगों में खिचड़ी और जलजीरा वितरित कराया।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डूबकी, बच्चों ने चाट पकौड़ी की लिया आनंद