हैदराबाद के नवाब मीर नजफ अली खान कांग्रेस में शामिल, पार्टी की ली सदस्यता
On
हैदराबाद। तेलंगाना में हैदराबाद के प्रिंस हाशम जाह बहादुर के पुत्र नवाब मीर नजफ अली खान रविवार को यहां कांग्रेस में शामिल हो गए। मीर नजफ ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में औपचारिक रूप से पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर उन्होंने कहा “गांधी परिवार के साथ हमारा जुड़ाव चार पीढ़ियों से है और आज हम पार्टी में आधिकारिक रूप से शामिल हो गये।”
ये भी पढ़ें - तेलंगाना: कार में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत, पंजीकरण विवरण के जरिए हुआ मृतक की पहचान