Indian Railway: ठंड का रेल में दिखने लगा असर, कानपुर सेंट्रल से चलने वाली तीन दर्जन से ज्यादा ट्रेनें लेट, यात्री परेशान
कानपुर सेंट्रल स्टेशन से चलने वाली तीन दर्जन ट्रेनों के लेट होने से यात्री हुए परेशान।

ठंड का रेल में असर दिखने लगा है। कानपुर सेंट्रल स्टेशन से चलने वाली तीन दर्जन ट्रेनों के लेट हो गई। ट्रेनों के लेट होने से यात्री भी परेशान रहे।
कानपुर, अमृत विचार। सेंट्रल स्टेशन पर शनिवार को तीन दर्जन ट्रेनें देरी से आईं। ट्रेनों के देरी से पहुंचने से यात्री परेशान हुए। रेलवे अधिकारियों ने ट्रेनों के लेट होने की प्रमुख वजह कोहरा को बताया है।
सेंट्रल पर देरी से आने वाली ट्रेनों में 03636 आनंद विहार गया स्पेशल रही जो 10:30 घंटे लेट स्टेशन पहुंचीं। इसी तरह 18101 टाटा जम्मू तवी एक्सप्रेस 8:30 घंटे लेट होने से यात्री परेशान हुए। उधर 05177 छपरा उधना स्पेशल ट्रेन 9 घंटे देरी से जबकि 22405 भागलपुर गरीब रथ 4:15 घंटे लेट सेंट्रल पहुंची। देरी से सेंट्रल पहुंचने वाली ट्रेनों में 02570 नई दिल्ली दरभंगा क्लोन स्पेशल 3:45 घंटे जबकि 15635 ओखा गुवाहाटी 2:15 घंटे रही।
05303 गोरखपुर महबूबनगर स्पेशल 3 घंटे लेट रही। कमोबेश यही हाल 19053 सूरत मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस का भी रहा जो सेंट्रल 2 घंटे देरी से पहुंची। 01431 पुणे गोरखपुर एक्सप्रेस 3 घंटे जबकि 19053 सूरत मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 2 घंटे लेट सेंट्रल पहुंची।
बंद रहेगी क्रॉसिंग
ट्रैक के ओवरहालिंग की वजह से खपरा मोहाल स्थित लखनऊ फाटक बंद रहेगा। इस दौरान सड़क यातायात से कोई वाहन फाटक पार नहीं कर सकेगा। दो दिन चलने वाले इस कार्य के लिए 28 नवंबर को सुबह 8 से 6 बजे तक बंद रहेगा। इसी तरह 29 नवंबर को सुबह 8 से शाम 6 बजे तक यातायात बंद रहेगा।
ये भी पढ़ें- Kanpur Weather Today: तीन दिनों में और बढ़ सकती ठंड, मौसम वैज्ञानिक ने जताई संभावना… सिर व कान ढक कर निकलें