कोर्ट ने लारेब को 14 दिन की ज्यूडीशियल कस्टडी में भेजा, बस कंडक्टर पर चापड़ से किया था हमला, लगाए थे जिहादी नारे

कोर्ट ने लारेब को 14 दिन की ज्यूडीशियल कस्टडी में भेजा, बस कंडक्टर पर चापड़ से किया था हमला, लगाए थे जिहादी नारे

प्रयागराज/लखनऊ। बस कंडक्टर पर हमला करने वाले एक निजी विश्वविद्यालय में बीटेक के छात्र रारेब हाशमी को कोर्ट ने 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेज दिया है। उसकी रिमांड मंजूर कर ली गई है। एसीजेएम कोर्ट ने पुलिस की ज्यूडिशियल कस्टडी रिमांड मंजूर कर ली है। फिलहाल पुलिस मुठभेड़ में घायल होने के कारण उसको जेल नहीं भेजा गया है। 

जानकारी के अनुसार बस कंडक्टर पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल करने वाला आरोपी छात्र लारेब हाशमी का एसआरएन अस्पताल में पुलिस कस्टडी में इलाज चल रहा है। बता दें कि बस कंडक्टर पर हमले के दौरान इस्तेमाल किए गए चापड़ की बरामदगी के दौरान पुलिस से यह मुठभेड़ हुई थी, जिसमें लारेब के पैर में गोली लगी थी।

लारेब की हालत में सुधार होने पर पुलिस कोर्ट में अर्जी दाखिल कर पूछताछ के लिए कस्टडी रिमांड मांग सकती है। पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा की ओर से एसीपी के नेतृत्व में गठित टीम ने परिजनों से पूछताछ की है। मामले की पुलिस गहनता से पड़ताल कर रही है। 

यह भी पढ़ें: लखनऊ: बवाल-ए-जान बनी समिट बिल्डिंग, सुसाइड की नियत से दूसरी मंजिल पर चढ़ा युवक, बाउंसरों से था नाराज

 

ताजा समाचार