राष्ट्रीय कैडेट कोर एनसीसी का 75वां स्थापना दिवस आज, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी में शुरू हुआ कार्यक्रम

राष्ट्रीय कैडेट कोर एनसीसी का 75वां स्थापना दिवस आज, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी में शुरू हुआ कार्यक्रम

लखनऊ। देश के सबसे बड़े वर्दीधारी युवा संगठन राष्ट्रीय कोर कैडेट (एनसीसी) का 75वां स्थापना दिवस समारोह आज रविवार को मनाया जा रहा है। इसी क्रम में लखनऊ के बाबा साहब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय में एनसीसी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के मौके पर एनसीसी महानिदेशालय के अधिकारी सहित तमाम सेवा के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। 

अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। बता दें कि एनसीसी की स्थापना वर्ष 26 नवंबर 1948 की गई थी। इसी के चलते हर साल 26 नवंबर को एनसीसी दिवस मनाया जाता है। इस बार यह 75वीं वर्षगांठ है, ऐसे में कॉलेज और विश्वविद्यालय स्तर पर भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। एनसीसी का मुख्य उद्देश्य अनुशासन, नेतृत्व और अटूट देशभक्ति जैसे मूल सिद्धांतों के साथ युवाओं को प्रशिक्षित करने का है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: बवाल-ए-जान बनी समिट बिल्डिंग, सुसाइड की नियत से दूसरी मंजिल पर चढ़ा युवक, बाउंसरों से था नाराज