हल्द्वानी: जीजा पर हत्या का आरोप, जांच के लिए भेजा सुसाइड नोट
हल्द्वानी, अमृत विचार। टीपीनगर चौकी क्षेत्र में बीते गुरुवार को भावना की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। भावना के पति ने इसे खुदखुशी बताया और अपनी कांस्टेबल साली व उसके पति पर पत्नी को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। अब जिन पर आरोप था वो एसपी सिटी के पास पहुंच गए और आरोप लगाने वाले पर ही बहन की हत्या का आरोप लगा दिया।
बता दें कि यह पूरा मामला रुपयों के लेनदेने और मकान से जुड़ा। भावना को उसका पति मृत अवस्था में एसटीएच लेकर पहुंचा था और घटना स्थल से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ था जो फोटो कॉपी था। पहले भावना के पति ने अपनी कांस्टेबल साली और उसके पति प्रताड़ना का आरोप लगाया और कहाकि इसी वजह से भावना जान दी।
सुसाइड नोट में भी ऐसा ही लिखा गया। जबकि एसपी सिटी हरबंस सिंह से आरोपी महिला कांस्टेबल ने कहाकि सुसाइड नोट फर्जी है और भावना की हत्या उसी के पति ने दी है। वहीं एसपी सिटी हरबंस सिंह का कहना है कि मामले में जांच के आदेश दे गए हैं। सुसाइड नोट को भी जांच के लिए भेजा जाएगा।