हल्द्वानी: चार माह पहले अमेरिका गई थीं रिटायर्ड सीएमओ, घर पहुंची तो बिखरा था पूरे घर का सामान

हल्द्वानी: चार माह पहले अमेरिका गई थीं रिटायर्ड सीएमओ,  घर पहुंची तो बिखरा था पूरे घर का सामान

हल्द्वानी, अमृत विचार। अमेरिका बेटी से मिलने गई सेवानिवृत्त सीएमओ का घर चोरों ने खंगाल डाला। चोर सोने का मुकुट समेत लाखों का माल लेकर फरार हो गए। शुक्रवार को सीएमओ लौटीं तो मामले खुलासा हुआ। टीपीनगर चौकी पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है। 

राजारानी विहार टीपीनगर निवासी डा. मजू पांडे अल्मोड़ा से सीएमओ पद से सेवानिवृत्त हैं। उनकी दो बेटियां हैं और वह यहां छोटी बेटी के साथ रहती हैं। जबकि शादीशुदा बड़ी बेटी अपने पति के साथ अमेरिका में रहती है। बताया गया कि बीते अगस्त में डा.मंजू अपनी बेटी से मिलने अमेरिका गईं थी और घर में ताला लगा था।

बीते शुक्रवार को जब डा.मंजू घर पहुंची तो मुख्य द्वार पर ताला लगा था, लेकिन जब दरवाजा खोलकर कर अंदर पहुंची तो उनके होश फाख्ता हो गए। अंदर के सारे दरवाजे खुले और सारा सामान बिखरा पड़ा था। देखा तो घर में मंदिर में रखे भगवान कृष्ण के सिर से सोने का मुकुट गायब था।

कुछ और आभूषणों, डेढ़ किलो चांदी के साथ चोर घर में रखा एप्पल कंपनी का लैपटॉप व घड़ी भी पार कर ले गए थे। घटना की सूचना पुलिस ने आनन-फानन में टीपीनगर पुलिस को दी। कुछ ही देर में चौकी प्रभारी सुशील जोशी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घर व आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए हैं। 


नाती के लिए बनाई थी सोने की दो चेन
हल्द्वानी : डा.मंजू ने पुलिस को बताया कि चोर जो सामान ले गए उसमें सोने की दो चेन भी थी। यह चेन डा.मंजू ने अपने नाती के लिए बनाई थी। अनुमान है कि चोरों ने 10 से 12 लाख रुपये कीमत का सामान चोरी किया है। डा. मंजू पांडे के दामाद ने पुलिस को बताया कि उनके घर के सीसीटीवी सास के मोबाइल फोन से कनैक्ट थे। छठ पूजा के दिन उन्होंने सीसीटीवी की फुटेज अमेरिका में बैठकर मोबाइल पर देखने के बाद आशंका जताई थी कि दीपावली के बाद घर में चोरी हुई है।

घटना से पहले ही मिटा दिए थे सुबूत
हल्द्वानी : घटना को देख कर इतना तो साफ है कि चोरों ने कई दिनों तक रेकी की। देखा कि कहां से घुसना है और कौन-कौन से ताले तोड़ने हैं। इस दौरान चोरों ने वहां लगे सीसीटीवी भी देखे और जिस दिन घटना के लिए अंदर घुसे तो सीसीटीवी के डीवीआर की तार काट दी। घटना को अंजाम देने के बाद जाने से पहले दरवाजे को इस तरह से बंद किया कि आने-जाने वालों को चोरी की भनक तक नहीं लगी। चौकी प्रभारी सुशील जोशी ने बताया कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।