Kanpur Fire: पुलिस लाइन आदेश कक्ष में लगे ट्रांसफार्मर और चकेरी के सजारी गांव के जंगल में लगी भीषण आग, दमकल ने पाया काबू
कानपुर में दो जगह आग लगने से हड़कंप मच गया।
कानपुर में पुलिस लाइन आदेश कक्ष में लगे ट्रांसफार्मर और चकेरी के सजारी गांव के जंगल में आग लगने से हड़कंप मच गया। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर दोनों जगहों पर काबू पाया।
कानपुर, अमृत विचार। पुलिस लाइन आदेश कक्ष में गुरुवार सुबह लगे ट्रांसफार्मर में भीषण आग लग गई। आग लगने से हड़कंप मच गया। पुलिस लाइन आदेश कक्ष में सैकड़ों पुलिस कर्मी रहते है। पुलिस लाइन आदेश कक्ष में ही पेट्रोल, डीजल पंप गाड़ियों में तेल भी भरते है। सूचना पाकर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।
दूसरी तरफ चकेरी थाना क्षेत्र के सजारी गांव के पास जंगल में पड़े कबाड़ में भीषण आग लग गई। आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठती देख लोगों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में इलाकाई लोगों ने पुलिस व फायर बिग्रेड को सूचना दी। सूचना पाकर पहुंची फायर बिग्रेड ने करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
ये भी पढ़ें- Kanpur Dehat: कार पेड़ से टकराई... भाई-बहन समेत चार की मौत, पांच घायल, मची चीख-पुकार, घटनास्थल पर पहुंचे एसपी