कासगंज: सभी कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव में पूरी ताकत के साथ करें मेहनत

कासगंज: सभी कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव में पूरी ताकत के साथ करें मेहनत

कासगंज, अमृत विचार। आगामी लोक सभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने भी कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश देने शुरू कर दिए हैं। बुधवार को भाजपा जिला कार्यालय पर जनपद की प्रभारी बनीं प्रदेश मंत्री पूनम बजाज ने कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ बैठक की।

उन्होंने प्रदेश नेतृत्व से सौंपे गए कार्यक्रमों को सफल बनाने की अपील की और कार्यकर्ताओं से लोक सभा चुनाव को लेकर अभी से तैयारियों में जुटने को कहा।

बैठक का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री व नव नियुक्त जिला प्रभारी अलीगढ़ निवासी पूनम बजाज रहीं। उन्होंने सभी पदाधिकारी का परिचय किया और आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि सभी कार्यकर्ताओं को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पूरी ताकत से लगना होगा। प्रदेश नेतृत्व से जो भी कार्यक्रम जिले को मिलेंगे, पूरी मेहनत के साथ पूर्ण किए जाएंगे। 

उन्होंने वोटर चेतन महा अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी ली औऱ  कार्यकर्ताओं से घर-घर जाकर वोट बढ़ाने का बढ़ाने के बारे में पूछा। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी ने की।  

मंचासीन सदर विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत, अमापुर विधायक हरिओम वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष रत्नेश कश्यप, गौरी शंकर शर्मा, डॉ. ज्ञान प्रकाश गुप्ता, जिला महामंत्री नीरज शर्मा, राजवीर सिंह भल्ला, रमेश शाहू, संजय सोलंकी, कौशल साहू, महेंद्र सिंह राणा ने भी बैठक को संबोधित किया।

 इस दौरान सुरेश माहेश्वरी, रामनिवास राजपूत, उत्तमचंद पाथरे, राम गोविंद महेरे, योगेश चौधरी,कृष्णकांत वशिष्ठ, रविंद्र ब्रह्मचारी, डीएस लोधी, अनुरोध प्रताप सिंह, डॉ. खूब सिंह, प्रवेंद्र सिंह राना, प्रदीप वर्मा, दिनकर राव चतुर्वेदी, ब्रजेश उपाध्याय, शरद गुप्ता, संजय दुबे, हरिभान सिंह शाक्य, अखंड प्रताप सिंह, भारत गुप्ता, नंदकिशोर दिवाकर, गौरव गुप्ता, सुशील सोलंकी, अभिषेक भारद्वाज, प्रतीक माहेश्वरी, जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना मौजूद रहे।

ये भी पढे़ं- कासगंज: जागृत होकर महिलाएं और बालिकाएं अपने अधिकारों की करें रक्षा

 

 

ताजा समाचार

Kannauj: बैंक मैनेजर ने घर में चोरी की गढ़ी थी झूठी कहानी, बोला- मायके से पत्नी ने घर आने को किया फोन तो हड़बड़ाकर बनाया प्लान
संभल : बावड़ी पर पहुंची प्रदूषण विभाग की टीम
लखीमपुर खीरी : थाने में आरोपी की बिगड़ी हालत, डाक्टरों ने किया मृत घोषित
Kanpur: हाईकोर्ट के स्टेनोग्राफर की परीक्षा में पकड़ा गया सॉल्वर, पांच लाख रुपये में सौदा तय कर परीक्षा देने आया था
मुरादाबाद : निर्यातक से 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
Kanpur में चौथी मंजिल से गिरी किशोरी: हालत गंभीर, 500 रुपये के लिए संचालिका ने की थी मारपीट, पिटाई से बचने के दौरान हुआ हादसा