रुद्रपुर: भूरारानी में नकली शराब का भंडाफोड़, आबकारी ने की कार्रवाई

रुद्रपुर, अमृत विचार। आबकारी विभाग की टीम ने भूरारानी इलाके में संचालित नकली देसी शराब के धंधे का भंडाफोड़ कर दिया और मौके से भारी मात्रा में नकली शराब के पव्वे के अलावा केमिकल भी बरामद किए। इस दौरान भनक लगते ही शराब माफिया मौके से फरार हो गया। टीम ने मकान को सील कर दिया है।
बुधवार को शाम को जिला आबकारी अधिकारी और आबकारी निरीक्षक महेंद्र सिंह बिष्ट को सूचना मिली कि भूरारानी इलाके में स्थित एक किराए के आलीशान मकान में नकली शराब का धंधा चल रहा है। सूचना मिलते ही जिला आबकारी अधिकारी, जिला आबकारी प्रवर्तन इकाई और कुमाऊं मंडल प्रवर्तन दल इकाई की संयुक्त टीम ने भूरा रानी में स्थित किराए के मकान पर दबिश दी, तो पाया कि किराए के मकान के हर कमरे में गुलाब ब्रांड की देसी शराब बनी हुई है।
वहीं शराब बनाने का केमिकल, स्टीकर और पव्वों के बोतल भरी पड़ी है। जब टीम ने तफ्तीश शुरू की, तो पाया कि नकली शराब का धंधा लालकुआं निवासी विकास मंडल नाम का व्यक्ति संचालित कर रहा है। जो भनक लगते ही मौके से फरार हो गया। संयुक्त टीम ने मौके से गुलाब ब्रांड की 35 पेटियां यानी 1632 पव्वे बरामद किए और मौके से गुलाब ब्रांड का स्टीकर व केमिकल को बरामद कर मकान को सील कर दिया। इसके अलावा नकली शराब के आरोपी विकास मंडल वार्ड-दो आजाद नगर डौली रेंज लाल कुआं के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
आलीशान मकान का उठाया फायदा
रुद्रपुर। बुधवार की शाम को जब आबकारी विभाग की टीम ने किराए के मकान में चल रहे नकली शराब के धंधे का भंडाफोड़ करने की तैयारी की थी। उस वक्त संयुक्त टीम को एहसास तक नहीं था कि जि स गुलाब ब्रांड की नकली शराब का भंडाफोड़ होगा। वह एक आलीशान मकान में चल रहा होगा। पूछताछ में पता चला कि विकास मंडल ने पिछले साल पहले ही पूरा दो मंजिला मकान किराए पर लिया था। मगर आज तक किसी को यह भनक नहीं लगी कि मकान में नकली शराब बन रही है।
गच्चा देकर निकला शातिर शराब माफिया
रुद्रपुर। बुधवार को आबकारी विभाग को सटीक सूचना थी कि शराब माफिया भी मौके पर मौजूद है। मगर जैसे ही किराए के मकान के नजदीक पहुंची,तो टीम को कार संख्या यूके 048229 आती हुई दिखाई दी। कार का नंबर देख संयुक्त टीम सक्रिय होती। उससे पहले ही शराब माफिया विकास मंडल अलर्ट हो गया। कार को तेज गति से दौड़ ने लगा। सकरी रास्तों का प्रयोग कर मौके से फरार हो गया। इस दौरान टीम ने काफी दूर तक पीछा किया। मगर माफिया फरार हो चुका था।
मौके से बरामद हुए केमिकल व उपकरण
रुद्रपुर। आबकारी विभाग द्वारा भूरारानी स्थित किराए के मकान में दबिश के दौरान 1632 पव्वे नकली शराब, 80लीटर स्प्रिट,40लीटर इं सेस,120 लीटर देशी शराब,11680 बाजपुर देशी मदिरा के लेबल, 2600 देशी मदिरा के होलोग्राम,एक अल्कोहल मीटर,एक थर्मामीटर, 3000 पिलखली डिस्टलरी के ढक्कन,2000 बाजपुर डिस्टलरी के ढक्कन, 200 वासर, एक मोहर तिथि वाली,एक वित्तीय वर्ष की मोहर,आधा लीटर केरोमल,आधा लीटर रंग,तीन गौद की सीसी,दो कैमलिन गौद, दो स्टॉप पैड, एक कैंची, तीन पीस टैप, पांच मिक्सर मशीन, एक वाटर फिल्टर, 450 खाली बारदाना,14 बंडल गत्ता बरामद किया।