बरेली: तीन दिन में अब तक नहीं मिले हलाल प्रमाणित उत्पाद, एफएसडीए ने की जांच
कार्रवाई के डर से हटाए उत्पाद
बरेली, अमृत विचार : राज्य सरकार के आदेश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग (एफएसडीए) की टीमें हलाल प्रमाणित उत्पादों को खंगाल रही हैं। तीन दिनों में टीमों को कई स्टोर्स पर छापेमारी के बाद भी कोई हलाल प्रमाणित उत्पाद नहीं मिला है। मंगलवार को भी कई स्टोर्स पर छापेमारी की गई। कार्रवाई के डर से तमाम स्टोर्स ने हलाल प्रमाणित उत्पादों को पहले ही हटा लिया है।
ये भी पढ़ें - बरेली: क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय को मिला पहला पुरस्कार
मंगलवार को भी विभाग की टीमों ने डीडीपुरम स्थित पतंजलि स्टोर और फरीदपुर के रिलायंस स्मार्ट प्वाइंट पर जांच की। यहां एक-एक उत्पाद की गहनता से जांच की लेकिन कोई उत्पाद नहीं मिला। वहीं सूत्रों ने बताया कि एक स्टोर से सोमवार को कुछ उत्पाद मिले भी थे, लेकिन इन्हें बिक्री के लिए नहीं रखा गया था। स्टोर संचालकों ने टीम को बताया था कि इन उत्पादों वापसी के लिए अलग रखा गया है।
उधर सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय अपूर्व श्रीवास्तव ने बताया कि विभाग की टीमें लगातार अभियान चलाकर हलाल प्रमाणित उत्पादों को तलाश रही हैं, लेकिन फिलहाल जिले में कहीं भी हलाल प्रमाणित उत्पाद बिकते दिखाई नहीं दिये हैं।
ये भी पढ़ें - बरेली: शाॅर्ट सर्किट से ट्रांसफार्मर में आग लगने से दो दुकानें जलीं