औरैया: रेडीमेड गारमेंट की दुकान में लगी भीषण आग

आग लगने से करीब 35 लाख रुपए का हुआ नुकसान

औरैया: रेडीमेड गारमेंट की दुकान में लगी भीषण आग

औरैया, अमृत विचार। कोतवाली बिधूना क्षेत्र में कोतवाली से चंद दूरी पर बीती रात अज्ञात कारणों से एक रेडीमेड की दुकान में आग लग गई। आग लगने की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी। आन-फानन में फायर ब्रिगेड बुलाई गई। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक दुकान में रखे रेडीमेड कपड़े जल कर राख हो गये। वहीं आग लगने से करीब 35 लाख रुपए का नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, बाइपास रोड पर रह रहे संजीव प्रताप सिंह भदौरिया की शीलू जीन्स कनेक्शन के नाम से दुकान है। दुकान में बीती रात करीब तीन से चार बजे के बीच अज्ञात कारणों से आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। शटर बंद होने के बाद भी आग की लपटें बाहर निकलने लगीं थी। दुकान में आग लगने की जानकारी होते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके द्वारा फायर ब्रिगेड समेत दुकान मालिक को घटना की जानकारी दी गई। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर सुबह करीब 5 बजे आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक दुकान में रखे रेडीमेड कपड़े व अन्य सभी सामान जलकर राख हो चुका था।

दुकान मालिक संजीव प्रताप सिंह भदौरिया ने बताया कि आग से दुकान में रखा सारा माल जल गया है। जिससे करीब 35 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। बताया कि वह बिजली के सभी उपकरण आदि सब बंद करके घर गए थे।इसलिए बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगने की संभावना कम है। उन्होंने संदेह जाहिर करते हुए कहा कि उनकी दुकान में किसी ने आग लगाई है। उन्होंने बताया कि कल ही सात लाख रुपए का माल आया था। कोतवाली प्रभारी अपराध निरीक्षक भूपेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि आग लगने की सूचना पर दमकल की गाड़ी बुलाकर आग पर काबू पाया गया है। आग किन कारणों से लगी है। इस पर दुकान मालिक से वार्तालाप की जाएगी। साथ ही तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। बताया कि आसपास की अन्य दुकानों में कोई नुकसान नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें:- हरदोई: बैठक के दौरान एडीएम की बिगड़ी हालत, इलाज में जुटी डाक्टरों की टीम