लखनऊ: हलाल सर्टिफिकेट से जुड़े आइटम के लिए लखनऊ में चला सर्च अभियान
लखनऊ, अमृत विचार। हलाल सर्टिफिकेट से जुड़े उत्पाद पूरे यूपी में बैन कर दिए गए हैं। सोमवार को राजधानी के सहारा मॉल में एफएसडीए अधिकारियों की एक टीम ने हलाल सर्टिफिकेट से जुड़े उत्पाद की तलाश में छापा मारा। सर्च अभियान में पुलिस में अधिकारियों के साथ रही।
मॉल में बने स्मार्ट बाजार में बेचे जा रहे कोल्ड ड्रिंक्स, मीट, ड्राई फ्रूट समेत खाने-पीने के कई आइटम टीम ने चेक किये। छापेमारी के दौरान कुछ उत्पाद टीम ने सील भी किये हैं। हालांकि अधिकारियों ने इस बाबत कोई ठोस जानकारी नहीं दी है।
एक अधिकारी ने कहा कि सर्च अभियान के दौरान कुछ फूड और नॉन फूड आइटम चेक किये गए हैं। गौरतलब है कि हाल ही में हजरतगंज थाने में आठ कंपनियों पर मुक़दमा दर्ज कराया गया है, जिसके बाद हलाल सर्टिफाईड प्रोडक्ट पर योगी सरकार ने बैन लगा दिया है।
ये भी पढ़ें: अयोध्या: किसान महापंचायत कल, इन मुद्दों पर यूपी सरकार को घेरगी यूनियन, जानिये...