लखनऊ : पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी की बढ़ेंगी मुश्किलें, ED को मिलीं कई अहम जानकारी

लखनऊ : पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी की बढ़ेंगी मुश्किलें, ED को मिलीं कई अहम जानकारी

लखनऊ, अमृत विचार। बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी की मुश्किलें और बढ़ेंगी। उनके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को 754.24 करोड़ रुपये के बैंक फ्राड के मामले में कई और अहम जानकारियां मिली हैं। इसके अलावा विधायक से जुड़े 6 अन्य लोगों के नाम पते भी ईडी को मिले हैं जिनके यहां किसी भी समय छापेमारी हो सकती है। ईडी के एक अधिकारी के मुताबिक अभी कई ऐसे दस्तावेज है जिनकी जांच पड़ताल चल रही है। इसके अलावा 6 मोबाइल नंबरों की सीडीआर भी मांगी गई है ।
 
बता दें कि अभी तक ईडी ने विनय शंकर व उनके कुनबे की 72.08 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त की हैं। ईडी अधिकारियों के अनुसार, लखनऊ, गोरखपुर व महाराजगंज स्थित 27 संपत्तियां मनी लांड्रिंग के केस के तहत अटैच की गई हैं। इनमें कृषि व व्यवसायिक भूमि के अलावा आवासीय भवन शामिल हैं। विजय शंकर तिवारी पूर्वांचल के बाहुबली नेता स्वर्गीय हरिशंकर तिवारी के बेटे हैं।

इस कंपनी के दस्तावेज ईडी ने लिए गए अपने हाथ में 
पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी की कंपनी गंगोत्री इंटरप्राइजेज द्वारा बैंकों के कस्टोडियम के 754 करोड रुपए हड़पने के मामले में कई अहम कागजात ईडी ने अपने हाथ में ले लिए है। बताया जा रहा है जांच में सामने आया कि बैंकों से ऋण लेने के बाद गंगोत्री इंटरप्राइजेज की सहयोगी कंपनियों को करोड़ों रुपए दिए गए हैं। कंपनी के निदेशक विनय की पत्नी रीता तिवारी ने 2014 में नियम विरुद्ध इस्तीफा दे दिया जबकि वह कंपनी की गारंटर थी,  सूत्रों के अनुसार गंगोत्री से जुड़े लोगों की संपत्तियां दिल्ली और नोएडा में भी हैं, जिन्हें ईडी जब्त करने की तैयारी कर रही है।

ये भी पढ़ें -यूपी परिवहन निगम ने अक्टूबर में चेकिंग के दौरान वसूला साढ़े 32 लाख का राजस्व

ताजा समाचार

Unnao: एआरटीओ प्रवर्तन को पाकिस्तान के नम्बर से आई कॉल, फोन करने वाले ने कहा ये...सुनकर सहमे अधिकारी, जानिए पूरा मामला
Kanpur: एपी फैनी जमीन मामला: सलीम बिरयानी ने खोले कई गहरे राज; सफेदपोश समेत 12 नाम उजागर
चेतावनी बिंदु के पास पहुंच रहा है गंगा का जलस्तर : विधायक और डीएम ने 150 बाढ़ पीड़ियों को बांटी राशन सामग्री
100 से अधिक लोगों को मकान खाली करने की नोटिस : खलिहान और रास्ते की जमीन पर मकान बनाने का आरोप
Jalaun: जुआ खिलवाने में थानाध्यक्ष और 2 सिपाही निलंबित; 17 जुआरी भी गिरफ्तार, इतने लाख रुपये बरामद...
लखीमपुर खीरी: भाजपा जिलाध्यक्ष के भाई ने तमंचे से खुद को गोली से उड़ाया