बरेली: मतदाता सूची की गड़बड़ियों को दुरुस्त करने में जुटीं टीमें

ईआरओ नेट 2.0 सॉफ्टवेयर के जरिए वोटरों के नाम और फोटो की त्रुटियों को पकड़ा जा रहा

बरेली: मतदाता सूची की गड़बड़ियों को दुरुस्त करने में जुटीं टीमें

बरेली, अमृत विचार : जिले में मतदाता सूची की गड़बड़ियों को दुरुस्त करने के काम को जल्द से जल्द पूरा करने के आदेश हैं। भारत निर्वाचन आयोग के आदेश पर ईआरओ और एईआरओ मतदाताओं के नाम और फोटो की कमियों को सही कर रहे हैं। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है।

ये भी पढ़ें - बरेली: बीमारी का अड्डा बना जिला महिला अस्पताल का शौचालय, सुध लेने वाला कोई नहीं

इसमें वोटर लिस्ट में मतदाताओं के नाम घटाने, बढ़ाने और संशोधन किया जा रहा है। इसके अलावा पीएसी (फोटो सिमिलर एंट्री) और डीएसी (डेमोग्राफिक सिमिलर एंट्री) का काम भी चल रहा है। चुनाव में ईआरओ और एईआरओ एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार को बनाया गया है। ईआरओ नेट 2.0 सॉफ्टवेयर पर विधानसभावार पूरी जानकारी प्रदर्शित होती है, इसमें मतदाताओं की संख्या, जेंडर से लेकर सभी जानकारियां शामिल हैं।

इस सॉफ्टवेयर की मदद से मतदाता सूची में मतदाताओं के नाम और फोटो का सही से मिलान किया जा रहा है। एक ही नाम से कई लोगों के नाम और फोटो होने पर उन्हें वोटर लिस्ट से हटाने के लिए संबंधित को बीएलओ की मदद से नोटिस भेजा जा रहा है। एसडीएम सदर रत्निका श्रीवास्तव ने बताया कि वोटर लिस्ट में लोग फर्जीवाड़ा कर एक ही नाम से कई लोगों के नाम शामिल करा देते हैं, इससे चुनाव में दिक्कतें होती हैं।

इसी को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की अच्छी सुविधा है, जिसमें इस तरह के फर्जीवाड़े को पकड़ा जा सके। इस पर विधानसभावार कार्य चल रहा है। वाले नाम और फाेटो को भी सही कराया जा रहा है।

ये भी पढ़ें - बरेली: बीड़ी से कपड़ों में आग लगने बुजुर्ग झुलसे, पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती, हालत गंभीर