संभल: छुट्टा गोवंश से टकराई बुलेट, दरोगा की मौत

पुलिस लाइन में स्थित डायल 112 के कंट्रोल रूम में तैनात थे दरोगा, घायल दरोगा ने अलीगढ़ मेडिकल कालेज में उपचार के दौरान तोड़ा दम

संभल: छुट्टा गोवंश से टकराई बुलेट, दरोगा की मौत

संभल/बहजोई, अमृत विचार। मुरादाबाद-आगरा नेशनल हाईवे पर डायल 112 के कंट्रोल रूम में तैनात दरोगा की बुलेट अचानक आई छुट्टा गोवंश से टकरा गई। जिससे दरोगा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल दरोगा को डायल 112 पुलिस ने उपचार के लिए गुन्नौर सीएससी पर पहुंचाया। जहां से घायल दरोगा को मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ रेफर किया। वहां उपचार के दौरान दरोगा ने दम तोड़ दिया। वहीं बुलेट से टकराने पर गाय की भी मौत हो गई।

मूलरूप से जनपद मैनपुरी के थाना कुरावली के गांव नानामऊ निवासी उपनिरीक्षक मिलाप सिंह (52 वर्ष) का परिवार वर्तमान में आजाद नगर पुलिस लाइन के पास मैनपुरी में रहता है। उपनिरीक्षक मिलाप सिंह शनिवार रात पुलिस लाइन में स्थित डायल 112 पुलिस के कंट्रोल रूम में ड्यूटी समाप्त कर बुलेट से गुन्नौर जा रहे थे। रात करीब नौ बजे जैसे ही बहजोई-बबराला मार्ग पर स्थित गांव भकरौली के पास पहुंचे तो अचानक बुलेट के सामने छुट्टा एक गाय आ गई और बुलेट टकरा गई। 

हादसे में दरोगा मिलाप सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल दरोगा मिलाप सिंह को गुन्नौर सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सक ने दरोगा मिलाप सिंह की हालत गंभीर बताते हुए अलीगढ़ के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान देर रात दरोगा मिलाप सिंह की मौत हो गई। अलीगढ़ में ही दरोगा के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। वहीं दरोगा के बेटे जोगिंदर की ओर से थाना धनारी में सूचना दर्ज कराई गई है।

हादसे में छुट्टा गोवंश की भी मौत
बहजोई, अमृत विचार : डायल 112 के कंट्रोल रूम में तैनात दरोगा मिलाप सिंह की बुलेट से टक्कर होने पर छुट्टा गोवंश की भी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सड़क से गाय का शव हटवाया। रात में पास में ही गड्ढा खुदवाकर गाय के शव का अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस ने दरोगा की बुलेट कब्जे में ले ली।

ये भी पढ़ें:- संभल: वारदातों के खुलासे में नाकाम कैलादेवी थानाध्यक्ष लाइन हाजिर, कई के तबादले

ताजा समाचार

Kanpur: विकास दुबे से बड़ा कांड करूँगा...बिल्डर की थार पर फायर करने वाले गैंगस्टर ने पुलिस को दिया गच्चा, हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर ले आया स्टे
Goa से हनीमून मनाकर लौटे युवक का कमरे में मिला शव: कानपुर में 12 दिन पहले हुई थी शादी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बात आई सामने...
संभल : कार्रवाई की आपाधापी में बिजली विभाग ने मृतक पूर्व सांसद बर्क के नाम लिख दिया पत्र
संभल : सांसद बर्क ने नहीं जमा किये जुर्माने 1 करोड़ 91 लाख तो जारी होगी आरसी
अमरोहा : फैक्ट्री में घुसकर मैनेजर को मारी गोली, तीन आरोपी गिरफ्तार
Raebareli News : लोडर की टक्कर से बाइक सवार दंपत्ति समेत तीन की मौत