कासगंज: विश्व कप में भारत की जीत के लिए किए गए धार्मिक अनुष्ठान

कासगंज: विश्व कप में भारत की जीत के लिए किए गए धार्मिक अनुष्ठान

कासगंज, अमृत विचार। विश्व कप का फाइनल मैच भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है, जिसको लेकर शिव मंदिर पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने मंदिर पहुंच विधिवत पूजन पाठ किया। जिला संयोजक बजरंग दल अमरीश वशिष्ठ के दिशा निर्देशन पर कि गई पूजा पाठ किया गया।

इस दौरान कुशाग्र डागरा, भविष्य महेश्वरी, लखन प्रताप, अंकुर चौहान, अमन कुलश्रेष्ठ, ध्रुव पाठक, विश्वनाथ चौहान, विशाल ठाकुर, ध्रुव कुमार, देवांश, अमित सक्सेना, ओमकार सैनी, अनुराग जैन, अंशुल गुप्ता, मनोज गुप्ता, किशन साहू सहित अन्य बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे

क्रिकेट प्रेमी कर रहे है भगवान से प्रार्थना
विश्व कप वर्ष 2003 का बदला आज 2023 मे आस्ट्रेलिया से लेने को बजरंग वली से खिलाड़ियों के लिए आशीर्वाद मांगा। भारत माता व भारत की जीत के लिए नारे लगाए।

ये भी पढे़ं- कासगंज: यौन शोषण के आरोपी हिस्ट्रीशीटर जग्गा को लगी पुलिस की गोली