रामपुर: मिलक में सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत...खबर सुनकर बेहोश हुआ पिता
मिलक थाना क्षेत्र के रेवड़ी कलां में हुआ हादसा, बड़ा भाई छोटे भाई को बाइक से छोड़ने आ रहा था रामपुर
रामपुर/मिलक, अमृत विचार। बाइक से रामपुर आ रहे दो सगे भाइयों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। दोनों भाइयों को घायल अवस्था में शाहबाद सीएचसी ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। भाइयों की मौत के बाद परिजन बेसुध हो गए, वहीं पिता बेहोश हो गया। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पटवाई थाना क्षेत्र के गांव पीपला मंसूरपुर निवासी साबिर का बड़ा बेटा रिजवान (30) अपने छोटे भाई जीशान (28) को रविवार सुबह करीब नौ बजे उसे बाइक से रामपुर स्थित होटल पर छोड़ने जा रहा था। रास्ते में शाहबाद-रामपुर मार्ग पर मिलक कोतवाली क्षेत्र के गांव रेवड़ी कलां के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह फरार हो गया। हादसे से मौके पर चीख-पुकार मच गई। सांसे बची होने की उम्मीद में राहगीरों से एंबुलेंस बुला ली। दोनों को सीएचसी ले आए। चिकित्सकों ने दोनों भाइयों को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर मिलक और शाहबाद सीएचसी पहुंच गई।
ये भी पढ़ें:- गाजा से संघर्ष के दौरान मारे गए इजरायली सैनिकों की संख्या पहुंची 378, आईडीएफ के प्रवक्ता ने दी जानकारी