गाजा से संघर्ष के दौरान मारे गए इजरायली सैनिकों की संख्या पहुंची 378, आईडीएफ के प्रवक्ता ने दी जानकारी
येरूसलम। हमास और इजरायल के बीच जारी संघर्ष में मारे गए इजरायली सैनिकों की संख्या 378 तक पहुंच गई है। इजरायली रक्षा बल (आईडीएफ) के प्रवक्ता आरडीएमएल डेनियल हगारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
प्रवक्ता ने एक ब्रीफिंग में कहा, ''आज तक, हमने 378 शहीद आईडीएफ सैनिकों के परिवारों को सूचित किया है जो इज़रायल की रक्षा करते हुए शहीद हो गए। हम इन कठिन समय के दौरान परिवारों को गले लगाते हैं।'' उल्लेखनीय है कि सात अक्टूबर को, हमास ने गाजा पट्टी से इजरायल के खिलाफ अचानक बड़े पैमाने पर रॉकेट हमला किया और सीमा का उल्लंघन किया, पड़ोसी इजरायली समुदायों के लोगों की हत्या और अपहरण कर लिया।
इजरायल ने जवाबी हमले शुरू किए और पानी, भोजन तथा ईंधन की आपूर्ति में कटौती करते हुए गाजा पट्टी की पूर्ण नाकाबंदी का आदेश दिया। 27 अक्टूबर को, इजरायल ने हमास लड़ाकों को खत्म करने और बंधकों को बचाने के घोषित लक्ष्य के साथ गाजा पट्टी के अंदर बड़े पैमाने पर जमीनी घुसपैठ शुरू की। इस संघर्ष के दौरान इजरायल में लगभग 1,200 और गाजा पट्टी में 12,000 से अधिक लोग मारे गए हैं।
ये भी पढ़ें:- Miss Universe 2023 : निकारागुआ की Sheynnis Palacios बनीं 'मिस यूनिवर्स 2023', हुईं इमोशनल