रामपुर : कायाकल्प टीम ने लिया जिला अस्पताल का जायजा, इमरजेंसी, ओटी, एक्सरे रूम, किचन में निरीक्षण को पहुंचे सदस्य
किचन में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था रखने पर दिया जोर

रामपुर, अमृत विचार। जिला अस्पताल में मरीजों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं का कायाकल्प की टीम ने मूल्यांकन किया। रिपोर्ट में जिला अस्पताल को 70 प्रतिशत अंक मिलने पर राज्य से धनराशि मिलेगी जिससे जिला अस्पताल में विकास कार्य कराए जाएंगे। इसके अलावा अस्पताल के कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि के साथ ही सम्मानित किया जाएगा।
शासन से आई टीम में शाहजहांपुर के डा. तौकीर, पीलीभीत के डा. एसके सिंह और मुरादाबाद से डा. आरिफ शामिल थे। टीम ने दवा स्टोर, किचन, इमरजेंसी,सर्जिकल वार्ड में भर्ती मरीजों से बातचीत की। अस्पताल के सभी विभागों का गहनता से निरीक्षण किया। किचन में तैनात स्टाफ से जानकारी ली। साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। तीन सदस्यीय टीम के निरीक्षण से अस्पताल प्रशासन में खलबली मची रही। शासन से आई टीम में शामिल सदस्य सुबह 11 बजे जिला अस्पताल पहुंचे। जिला अस्पताल में टीम के सदस्य सबसे पहले सीएमएस कक्ष में पहुंची। टीम में शामिल सदस्यों ने जिला अस्पताल में तैनात स्टॉफ के बारे में पूछा इसके बाद टीम दवा स्टोर पहुंची।
दवाइयों के स्टोर में टीम में शामिल सदस्यों ने दवाइयों के स्टॉक की जानकारी ली। स्टोर से निकलने के बाद टीम के सदस्य किचन में पहुंचे और साफ-सफाई का जायजा लिया। जिला अस्पताल के किचन में डा. तौकीर ने स्टाफ के हाथों की उंगलियों कोदेखा और किचन में साफ-सफाई रखने को कहा। टीम में शामिल सदस्यों ने कहा कि कूड़ा-कचरे के लिए दो अलग-अलग डस्टबिन रखे जाएं। इसके बाद टीम के सदस्य आपरेशन थिएटर में पहुंचे और उसमें रखे उपकरणों के सही रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर चीफ फार्मासिस्ट शकील अहमद, फार्मासिस्ट हरीश धोनी, मैट्रन अनीता सिंह, भगवत स्वरूप, सौरभ कुमार, चंद्र बहादुर थापा, साकिब, अनुभव भारद्वाज आदि शामिल रहे।
डेढ़ नंबर की कमी से नहीं मिली थी अस्पताल को अच्छी रैंक
सीएमएस में बताया कि कायाकल्प की टीम ने पिछली बार जो निरीक्षण किया था उसमें टीम ने जो रिपोर्ट शासन को भेजी थी जिसमें डेढ़ नंबर की कमी रह गई थी। इसी वजह से अस्पताल को अच्छी रैंक नहीं मिली थी। निरीक्षण के दौरान लैब टैक्नीशियन की कमी पाई गई थी। लेकिन, अब उम्मीद है कि इस बार जो टीम ने निरीक्षण किया उसमें अस्पताल को अच्छी रैंक मिलेगी। जिससे स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होगी।
कायाकल्प टीम द्वारा जिला अस्पताल का निरीक्षण किया जाता है जिसमें टीम द्वारा रिपोर्ट तैयार की जाती है। निरीक्षण में 70 फीसद अंक लाने होते हैं। अस्पताल प्रशासन को टीम द्वारा अच्छी रैंक दी जाएगी क्योंकि, अस्पताल में मरीजों को अधिक से अधिक सुविधाएं मुहैया कराए जाने का हमेशा प्रयास रहता है। - डा. एचके मित्रा, मुख्य चिकित्साधीक्षक जिला अस्पताल
ये भी पढ़ें:- रामपुर: स्वार के युवक की सऊदी अरब में मौत, आठ दिन बाद घर शव आने पर परिजनों में मचा कोहराम