खटीमा: महाविद्यालय में लगातार दूसरे दिन नैक टीम ने किया मूल्यांकन

खटीमा: महाविद्यालय में लगातार दूसरे दिन नैक टीम ने किया मूल्यांकन

खटीमा, अमृत विचार। हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नैक टीम महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के डॉ केके अग्रवाल, समन्वयक सदस्य कलस्टर विश्वविद्यालय श्रीनगर के डॉ मुस्ताक अहमद लोन और महात्मा गांधी गढ़चिरौली महाराष्ट्र के आर्ट साइंस के प्राचार्य डॉ लाल सिंह खालसा द्वारा दूसरे दिन भी मूल्यांकन का कार्य किया गया।
 
दूसरे दिन के निरीक्षण कार्यक्रम में सर्वप्रथम टीम के समन्वयक एवं सदस्यों ने प्राचार्य प्रो एसएन राव की उपस्थिति में प्रवक्ताओं की बैठक लेकर नेक संबंधी कार्य संपादित किए गए। इस दौरान आइक्यूएसी समन्वयक डॉ एमएम सिंह, डॉ मनीष बेलवाल, डॉ धीरज गहतोड़ी, नैक प्रभारी डॉ आशुतोष कुमार, डॉ केके मिश्रा, डॉ डीके चंदोला, डॉ रीना सिंह, डॉ जीएस पांडे, डॉ अंजना भट्ट, डॉ प्रमोद कांडपाल, डॉ विपिन भट्ट, डॉ गुरिंदर सिंह, डॉ आरएस नेगी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी केएस बिनवाल आदि मौजूद रहे।