प्रयागराज: होटल में प्रेमी संग रुकी थी युवती, पुलिस के साथ भाई को देखा तो काट ली कलाई की नस
प्रयागराज। कोतवाली के एक होटल में प्रेमी के साथ रुकी रामपुर की युवती ने अपने भाई और पुलिस को देख अपने कलाई की नस काट ली। घटना के बाद पुलिस के हांथ पांव फूलने लगे। घायल युवती को एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाज के बाद रामपुर पुलिस युवती व उसके प्रेमी को लेकर चली गई।
जानकारी के मुताबिक रामपुर जिले के एक गांव की रहने वाली 20 वर्षीय युवती का पड़ोस के ही रहने वाले एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती का भाई ग्राम प्रधान भी है। सूत्रों के मुताबिक तीन दिन पहले दोनों घरवालों को बिना बताए भाग निकले थे। दोनों प्रयागराज आकर निरंजन टॉकीज के पास के एक होटल में रुके हुए थे। पूरा परिवार दोनों की तलाश में जुटे थे।
घरवालो ने बेटी के लापता होने की थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद रामपुर पुलिस तलाश में जुट गई थी। पुलिस सर्विलांस की मदद से युवती के प्रयागराज में लोकेशन मिली। जिसके बाद रामपुर की एक टीम कोतवाली पहुंची और फिर कोतवाली की फोर्स को साथ लेकर निरंजन टॉकीज के पास एक होटल में दबिश दे दिया।
पुलिस के साथ युवती का भाई भी मौजूद था। युवती ने पुलिस व भाई को देखते ही नाटक शुरु कर दिया। युवती ने अपनी कलाई की चूड़ी तोड़ते हुए नस काट ली। युवती के नस काटते ही पुलिस दंग रह गयी। आनन फानन में युवती को स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय इलाज के लिए भेजा गया। जहां से इलाज के बाद रामपुर की पुलिस युवती और उसके प्रेमी को अपने साथ ले गयी।
यह भी पढ़ें: वीरांगना उदा देवी पासी की शहादत दिवस के मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर के नेतृत्व में निकाली गई दीपयात्रा