प्रयागराज: युवक की पिकअप से कुचलकर हत्या, शराब के नशे में साथियों से हुआ था झगड़ा
प्रयागराज, अमृत विचार। शहर से 40 किलो मीटर दूर नवाबगंज में मुबारकपुर नरहा गांव में मंगलवार की रात 32 वर्षीय एक युवक को शराब के नशे में झगड़ा करने के बाद साथ रहे लोगों ने मालवाहक गाड़ी से युवक को कुचलकर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद सभी फरार हो गये। जानकारी के मुताबिक प्रयागराज के मुबारकपुर नरहा में मंगलवार की रात 32 वर्षीय अजीत पटेल को सुनील यादव सहित अन्य दोस्तों ने शराब-मुर्गा की पार्टी दी थी।
उस दौरान नशे में रहे सभी किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गये। सभी के बीच जमकर झगड़ा हुआ। आरोप है कि अजीत को मालवाहक गाड़ी पिकअप से कुचल दिया गया। जिससे उसकी मौत हो गई। परिवार के लोगों के पहुंचने से पहले सुनील सहित अन्य युवक गाड़ी लेकर भाग निकले।
ग्रामीणों का आरोप है कि झगड़ा कर रहे युवकों को पिकअप से अजीत को कुचलते देखा गया है। जिसके बाद शोर मचाया गया। मृतक आजीत की पत्नी चंद्रमा की तहरीर पर सुनील यादव, नीरज यादव और गोरे यादव के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। नवाबगंज थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि फरार तीन आरोपितों की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-वाराणसी: सेल्फी लेने पहुंचे युवक को नाना पाटेकर ने जड़ा जोरदार थप्पड़, देखें Video