कुत्तों की लड़ाई में फंसा शख्स, घायल होकर पहुंचा ट्रामा, एक दिन में 60 लोग रेबीज का इंजेक्शन लगवाने पहुंचे अस्पताल
लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी के तेलीबाग इलाके में दीपावली की देर शाम वृंदावन में अपने मित्र के घर पहुंचे एक व्यक्ति को आवारा कुत्तों ने गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल व्यक्ति को पीजीआई के ट्रामा सेंटर ले जाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार देकर घर भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि व्यक्ति के हाथ और पसलियों में गंभीर चोट लगी है।
दरअसल, दीपावली पर देर शाम खरिका वार्ड स्थित रामटोला निवासी मो. शकील वृंदावन निवासी अपने मित्र एसके द्विवेदी के घर मिलने गये थे। वह अपने मित्र से घर के बाहर खड़े होकर बात कर रहे थे कि तभी आपस में लड़ रहे दो आवारा कुत्तों ने उनपर हमला बोल दिया। हालांकि वहां मौजूद लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन उसके बाद भी उन्हें शरीर में कई जगह चोटें आ गई हैं।
राजधानी लखनऊ कुत्तों का आतंक कम हाने का नाम नहीं ले रहा है। बीते दिनों लखनऊ के कुछ इलाकों समेत केजीएमयू में कुत्तों की वजह से कई लोग घायल हो चुके। आवारा कुत्तों के हमले अभी भी जारी है।
रविवार को महज 12 घंटे में लोक बंधु अस्पताल में 20 लोग रेबीज का इंजेक्शन लगवाने पहुंच चुके हैं। यह आंकड़ा राजधानी के केवल एक अस्पताल का है। बताया जा रहा है कि यह आंकड़ा की स्थिति की गंभीरता बताने के लिए काफी है। अस्पताल में 48 घंटे की बात करें तो करीब 90 लोग रेबीज का इंजेक्शन लगवाने पहुंच चुके हैं। वहीं बलरामपुर अस्पताल के इमरजेंसी में एक दिन में दीपावली पर 40 लोग रेबीज का इंजेक्शन लगवाने पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें: बस्ती में कार की टक्कर से चाचा भतीजे की मौत, मचा हड़कंप