बारिश ने सुधारा लखनऊ का मौसम, AQI लेवल में आया सुधार, अगले कुछ दिनों में बढ़ेगी ठंड

लखनऊ। यूपी और लखनऊ में शनिवार को हुई बारिश से प्रदूषण के लेवल को काफी हद तक सुधारा है। लोगों को प्रदूषण से फौरी राहत मिल गई है। बारिश के कारण राजधानी लखनऊ के हवा के गुणवत्ता सूचकांक में बढ़ोत्तरी हुई है। इसके साथ ही पारे में भी गिरावट दर्ज की गई है। यूपी और राजधानी लखनऊ में आगे मौसम और ठंडा होने के आसार हैं।
लखनऊ में एक्यूआई लेवल में सुधार हुआ है। शुक्रवार को राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक जहां 289 था वो अब घटकर 134 आ गया है। दिवाली से पहले लखनऊ की हवा में जो सुधार आया है वो राहत प्रदान करने वाला है। हालांकि दिवाली के बाद प्रदूषण के लेवल में कुछ बढ़ेतरी की आशंका जताई जा रही है।
गौरतलब है कि गोमतीनगर में जहां AQI लेवर 86 रहा तो वहीं कुकरैल पिकनिक स्पॉट में एक्यूआई लेवल 91 रहा। हालांकि तालकरोटा और लालबाग की हवा लखनऊ में काफी खराब रही। लखनऊ में शनिवार को हुई बारिश के कारण दिन का तापमान 30 डिग्री से नीचे आ गया।
आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अगले दो-तीन दिनों में लखनऊ समेत प्रदेश के ज्यादातर स्थानों पर न्यूनतम तापमान में भी दो से तीन डिग्री की गिरावट के आसार हैं।
यह भी पढ़ें: मथुरा के पटाखा बाजार में लगी भीषण आग, 15 लोग झुलसे, 4 की हालत गंभीर