आईपीएल में अंपायर के गलत फैसले पर वीरेंद्र सहवाग ने कसा तंज

दुबई। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने आईपीएल-13 में दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच अंपायर के गलत फैसले पर तंज कसा है। 158 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही पंजाब की पारी के 19वें ओवर के दौरान मयंक अग्रवाल और क्रिस जोर्डन बल्लेबाजी कर रहे थे। इसी ओवर में जोर्डन …
दुबई। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने आईपीएल-13 में दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच अंपायर के गलत फैसले पर तंज कसा है। 158 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही पंजाब की पारी के 19वें ओवर के दौरान मयंक अग्रवाल और क्रिस जोर्डन बल्लेबाजी कर रहे थे।
इसी ओवर में जोर्डन द्वारा लिए गए रन को शॉर्ट रन दे दिया गया लेकिन रिप्ले में देखा गया तो जोर्डन का बल्ला पूरी तरह से क्रीज के पार था।
सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा, “मैं मैन ऑफ द मैच से खुश नहीं हूं। जिस अंपायर ने इसे शॉर्ट रन दिया उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना जाना चाहिए था। शॉर्ट रन नहीं था। और यह अंतर पैदा कर गया।”
मैच 20 ओवरों में बराबरी पर रहा और इसलिए सुपर ओवर में गया। जहां दिल्ली ने मैच जीत लिया।