Diwali 2023: सराफा बाजार पर नहीं रुकी धन वर्षा, सोना-चांदी सस्ता… 600 करोड़ से अधिक के कारोबार का अनुमान
कानपुर में 600 करोड़ से अधिक के सराफा कारोबार होने का अनुमान है।

कानपुर में 600 करोड़ से अधिक के सराफा कारोबार होने का अनुमान है। सोने-चांदी के सिक्के के अलावा लोगों ने महंगे आभूषण भी खरीदे।
कानपुर, अमृत विचार। धनतेरस के दूसरे दिन भी सोना दमकता और चांदी चमकती रही। इसका एक कारण दोनों कीमती वस्तुओं की कीमतों में धनतेरस के मुकाबले कीमतों में कमी आना भी रहा। सराफा बाजार में दोपहर बाद दुकानों पर भीड़ बढ़ी जो शाम को रौनक में बदल गई। दीपावली पर सराफा बाजार में 600 करोड़ से अधिक का कारोबार होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
सोने-चांदी के सिक्के के अलावा शनिवार को भी लोगों ने महंगे आभूषण खरीदे। धनतेरस के मुकाबले खरीदारों को चांदी के सिक्के लगभग सौ रुपये सस्ते मिले। इसका कारण चांदी के भाव में एक हजार रुपये किलो की कमी आना रहा। धनतेरस पर चांदी का भाव 7,450 रुपये किलो था, जो शनिवार को घटकर 7,300 रुपये पर खुला। इसके चलते दस ग्राम चांदी का नया सिक्का खरीदारों को 750 रुपये का मिला।
इसी तरह पुराने सिक्के की कीमत 950 रुपये रही। शनिवार को धनतेरस के मुकाबले सोने की कीमतों में 350 रुपये प्रति दस ग्राम की कमी दर्ज की गई। 22 कैरेट सोने का भाव धनतेरस पर 59,250 रुपये प्रति दस ग्राम था, जो शनिवार को घटकर 58,900 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। इसके चलते सोने की आठ ग्राम की गिन्नी 46 हजार रुपये में बिकी।
सराफा कारोबारियों ने बताया कि शनिवार को महंगे गहनों की अधिक बिक्री हुई। ऐसे खरीदार जो सुकून से बैठकर डिजाइनर या जड़ाऊ सेट लेना चाहते थे, उन्होंने दूसरे दिन बाजार का रुख किया। हीरे के कारोबार में भी तेजी देखने को मिली। कारोबारियों का अनुमान रहा कि धनतेरस के दूसरे दिन लगभग 30 करोड़ रुपये के हीरे समेत महंगे नगों की बिक्री हुई।
ये भी पढ़ें- Diwali 2023: नियमों को ताक पर रखकर हो रही पटाखे की बिक्री, इतने करोड़ की आतिशबाजी बिकने का अनुमान