बरेली: ढाई साल के बच्चे की गड्ढे में डूबकर मौत, घर के बाहर खेलते समय घटी घटना

बरेली: ढाई साल के बच्चे की गड्ढे में डूबकर मौत, घर के बाहर खेलते समय घटी घटना

बरेली, अमृत विचार: बहेड़ी के अब्बास नगर में घर के बाहर खेलते समय ढाई साल का बच्चे की गड्ढे में गिरने से मौत हो गई। काफी देर तक जब बच्चा घर वालों को नहीं दिखा तो परिजन उसकी तलाश में जुट गए। देर शाम किसी की नजर गड्ढे की तरफ गई तो बच्चा उतरा रहा था।

मोहल्ले वालों ने तत्काल बच्चे को बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बच्चे की मौत से घर में कोहराम मच गया। सुब्हान मियां का ढाई वर्ष का बेटा सैफ की शुक्रवार शाम घर के बाहर खेलने गया था और हादसा हो गया।

ये भी पढ़ें - बरेली: 1188 ग्राम पंचायतों में लागू होगा मेरठ माॅडल...खुलेंगी ई-लाइब्रेरी, शासन से बजट मिलने का इंतजार