बरेली: डाकिया घर लेकर आएगा जीवित प्रमाण पत्र, 350 से अधिक डाकियों का पूरा हुआ प्रशिक्षण
बरेली, अमृत विचार : सरकारी विभाग से सेवानिवृत्त होने वाले बुजुर्गों के लिए राहत देने के लिए भारतीय डाक विभाग घर बैठे जीवित प्रमाण पत्र उपलब्ध कराएगा। इसके लिए 350 से अधिक डाकियों ने विभाग से प्रशिक्षण पूरा किया है। विभाग की डोर स्टेप सुविधा के तहत पेंशनर्स के जीवित प्रमाण पत्र बनाकर दिए जाएंगे। पहले सप्ताह में 118 पेंशनर्स ने आवेदन किया है।
पेंशन की निरंतरता के लिए प्रत्येक वर्ष पेंशनर्स को नवंबर में जीवित होने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होता है। उन्हें आवेदन पत्र के साथ आधार, बैंक पासबुक और पैन की छाया प्रति के साथ आवेदन पत्र जमा करना होता है, लेकिन अब पेंशनर्स को अपने पास के डाकघर से संपर्क करना होगा। यहां से डाकिया और ग्रामीण डाक सेवक उनके पास पहुंचेंगे। वे मोबाइल में पोस्ट इंफो एप के माध्यम से औपचारिकता को पूर्ण करेंगे।
इसके साथ ही इंडिया पोस्ट की औपचारिक वेबसाइट पर डोर स्टेप की सुविधा पर आवेदन करने की सुविधा दी गई है। इस संबंध में सीनियर पोस्टमास्टर तोताराम रस्तोगी ने बताया कि जीवित प्रमाण पत्र के लिए अनुरोध पर डाकिया को भेजा जा रहा है। वे औपचारिकता पूरी करते हैं। डाक सेवक के माध्यम से जीवित प्रमाण पत्र जारी करा सकते हैं। मोबाइल में आनलाइन प्रक्रिया पूरी करेंगे।
ये भी पढ़ें - बरेली: मोबाइल फोन रखें चालू नहीं तो निरस्त हो जाएगी गन्ना पर्ची