धनतेरस पर लोगों ने जमकर की खरीदारी, बर्तन, आभूषण के साथ खूब बिके मोबाइल फोन, सुरक्षा व्यवस्था रही चाक-चौबंद

अमृत विचार, लखनऊ। धनतेरस के मौके पर शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में लोगों ने जमकर खरीदारी की। दोपहर बाद भारी संख्या में लोग बाजारों में खरीदारी करने पहुंचे। जैसे-जैसे शाम हुई बाजारों में खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ती गई। वहीं भारी भीड़भाड़ को देखते हुए लखनऊ पुलिस ने पहले ही व्यापक इंतजाम किए थे।
बता दें कि लखनऊ पुलिस की ओर से भीड़भाड़ वाले इलाकों और बाजारों में दो पहिया और चार पहिया वाहनों के प्रवेश को प्रतिबंधित कर दिया है। वहीं धनतेरस के मौके पर शाम को बाजारों में खरीदारों की खूब ज्यादा भीड़ देखने को मिली। राजधानी लखनऊ के अमीनाबाद, भूतनाथ, आईटी मार्केट, डालीगंज, नरही, हजरतगंज समेत सभी बाजारों में खरीदारों की भीड़ उमड़ी। साथ ही लोगों ने बर्तन, कपड़े, ज्वेलरी, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स के सामान की जमकर खरीदारी की।
इसके अलावा लोगों ने पूजा पाठ के सामान, झाड़ू, लक्ष्मी गणेश की मूर्ति, झालर और दीवाली पर सजावट के सामान की भी खरीदारी की। इस मौके पर लोग काफी ज्यादा उत्साहित नजर आए।
बता दें कि धनतेरस के मौके पर लोगों ने बर्तनों और इलेक्ट्रॉनिक्स के सामान की सबसे ज्यादा खरीदारी की। इस दौरान पूरे बाजार में हजारों की संख्या में भीड़ देखने को मिली। शुक्रवार सुबह से ही पूरे दिन बाजारों में लोगों के आने-जाने का सिलसिला जारी रहा। वहीं देर शाम बाजारों में भीड़ बढ़ती गई।
बर्तन के व्यापारियों ने बताया कि इस बार व्यापार काफी ज्यादा अच्छा चला। पिछले साल के मुताबिक इस साल बहुत ही अच्छी बिक्री हुई। लोगों ने कुकर, नॉन स्टिक बर्तन, चूल्हा, थाली, कटोरी और ग्लास की जमकर खरीदारी की।
कपड़ा व्यापारी नितिन जैन ने बताया कि धनतेरस के मौके पर बिक्री में काफी बढ़ोतरी हुई है। लोगों ने साड़ी, सूट, चुनरी, लहंगे की खरीदारी की। ऐसे में पिछले साल के अपेक्षा इस साल व्यापार अच्छा रहा है।
उत्तर प्रदेश मोबाइल एसोसिएशन के महामंत्री रतन मेघानी में बताया कि धनतेरस के अवसर पर ग्राहकों ने मोबाइल की खूब ज्यादा खरीदारी की। उन्होंने कहा कि पिछले दो सालों से इस साल डेढ़ गुना बिक्री बढ़ी है। धनतेरस पर इस साल सबसे ज्यादा बिक्री देखने को मिली है।
सर्राफा व्यापारी अजय अग्रवाल ने बताया कि पिछले साल के मुताबिक इस बार व्यापार अच्छा हुआ है। उन्होंने बताया कि भारी आभूषण की बिक्री कम हुई है लेकिन वहीं चांदी के सिक्के, चांदी की मूर्तियां, सोने के छोटे आभूषणों की अच्छी बिक्री हुई है।
वहीं ज्वैलर्स स्नेहिल रस्तोगी का कहना है कि इस बार दीपावली के पर्व पर हमारे यहां आभूषणों में प्रमुख रूप से ब्राइडल ज्वेलरी लोगों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र हैं। लोग डायमंड, कुंदन और पोलकी आभूषणों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इस बार ज्वेलरी की खरीद पर छूट तो दी ही जा रही है, साथ ही एक निश्चित उपहार भी ग्राहकों को दिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: लखनऊ : दीपावली पर्व पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, सर्राफा, पटाखा बाजारों पर इस तरह रखी जा रही नजर