बरेली: रोडवेज ड्राइवरों में गर्मागर्मी, एक ने की दूसरे को कुचलने की कोशिश
सेटेलाइट अड्डे पर विवाद, अपनी बस पहले निकालने की कोशिश कर रहे थे दोनों, वीडियो वायरल होने के बाद आरएम ने एआरएम को दिया जांच करने का निर्देश
डेमो इमेज
बरेली, अमृत विचार: सेटेलाइट अड्डे पर बस पहले निकालने के विवाद में इतनी गर्मागर्मी हुई कि बरेली रीजन के एक रोडवेज ड्राइवर ने रुद्रपुर (उत्तराखंड) डिपो के ड्राइवर को बस चढ़ाकर कुचलने की कोशिश कर डाली। पीड़ित ड्राइवर की शिकायत पर आरएम ने रुहेलखंड डिपो के एआरएम को जांच का निर्देश दिया है। घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है।
ये भी पढ़ें - बरेली: जुआरी को पकड़ने के लिए दौड़े सिपाही कटीले तार में फंसे, एक जख्मी, पुलिस ने किया चालान
वीडियो में बरेली रीजन और रुद्रपुर डिपो के बस ड्राइवर के बीच जमकर गाली गलौज होती दिख रही है। रुद्रपुर डिपो के ड्राइवर का आरोप है कि उन्हें बस से कुचलने की कोशिश की गई। दोनों ड्राइवरों के बीच विवाद अपनी बस पहले अड्डे से निकालने की कोशिश करने पर हुआ और फिर नौबत मारपीट तक पहुंच गई।
इस बीच बस अड्डे पर काफी देर अफरातफरी का माहौल रहा और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मामला जानकारी में आने के बाद आरएम दीपक चौधरी ने रुहेलखंड डिपो के एआरएम अरुण कुमार वाजपेयी को घटना की जांच का आदेश दिया है। एआरएम ने बताया कि जांच में जो भी ड्राइवर दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें - बरेली: बाइक में लगी आग से झुलसे बी फार्मा के छात्र की मौत