कर्नाटक: हसनंबा मंदिर में करंट लगने से 17 लोग अस्पताल में भर्ती, मची अफरा-तफरी 

कर्नाटक: हसनंबा मंदिर में करंट लगने से 17 लोग अस्पताल में भर्ती, मची अफरा-तफरी 

हासन (कर्नाटक)। कर्नाटक के हासन जिले के हसनंबा मंदिर में शुक्रवार को दर्शन के लिए कतारबद्ध लोग कथित तौर पर विद्युत करंट की चपेट में आ गए जिसके बाद 17 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए इस्तेमाल किए गए अवरोधक के बीच कई लोग खड़े थे और अचानक उनमें से कुछ ने लोहे के अवरोधकों में करंट उतरने का आरोप लगाते हुए शोर मचाया।

ये भी पढ़ें - तेलंगाना चुनाव: कांग्रेस का पिछड़ा वर्ग के कल्याण पर हर साल 20 हजार करोड़ रुपये खर्च करने का वादा

पुलिस के अनुसार इससे वहां अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। हासन के पुलिस अधीक्षक मोहम्मद सुजीथा ने बताया, "17 लोगों को अवरोधक से बाहर ले जाया गया और बाकी सभी ठीक हैं। महिलाओं सहित सभी 17 लोगों को तुरंत पास के अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।”

उन्होंने कहा, ''उनमें से चार को चोट आईं हैं, बाकी को अस्पताल में भर्ती कराया गया क्योंकि उन्होंने शिकायत की थी कि अवरोधक के बीच खड़े होने के दौरान उन्हें बिजली का झटका लगा था।'' अधिकारी ने स्पष्ट किया कि कोई भगदड़ नहीं हुई थी और यह सिर्फ अफरा-तफरी थी। पुलिस ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि लोगों को वास्तव में बिजली का झटका लगा है या नहीं।

उन्होंने कहा, “सीईएससी (चामुंडेश्वरी बिजली आपूर्ति निगम लिमिटेड) के अधिकारी जमीनी स्थिति का विश्लेषण कर रहे हैं। अफरा-तफरी के दौरान कुछ महिलाओं को मामूली चोट आईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। वे सभी सुरक्षित हैं। चिंता की कोई बात नहीं।'' उन्होंने बताया कि भर्ती किए गए 17 लोगों में से पांच को पहले ही छुट्टी दे दी गई है और बाकी लोग ठीक हैं। घटना के कुछ मिनट बाद स्थिति सामान्य हो गई और श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति दी गई।

ये भी पढ़ें - सुप्रीम कोर्ट का आदेश- पंजाब के राज्यपाल लंबित विधेयकों पर लें फैसला