रुद्रपुर: यूएसनगर में धनतेरस पर करीब 700 करोड़ का कारोबार

रुद्रपुर, अमृत विचार। ऊधमसिंह नगर जिले में धनतेरस पर करीब 700 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। बाजार में उमड़ी ग्राहकों की भीड़ से कारोबारियों के चेहरों पर खुशी देखी नजर आयी। ग्राहकों ने बर्तन, सोना-चांदी से लेकर, कार-बाइक, फर्नीचर, कपड़ों की खूब खरीदारी की। वहीं मुख्य बाजार में जाम और अव्यवस्थाओं से निपटने के लिए काफी संख्या में पुलिस फोर्स भी तैनात रही।
शुक्रवार को धनतेरस का पर्व होने से सुबह से ही बाजार गुलजार रहे। यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा। इस दौरान बाजार पहुंचे लोगों ने स्टील की चम्मच, प्लेट, लोटा, तांबे और पीतल के बर्तन और लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति, ज्वेलरी, कपड़े, लईया, खिल, बताशे और अन्य सामान की खरीददारी की। इस दौरान सबसे अधिक भीड़ बर्तनों की दुकानों में नजर आयी। कारण धनतेरस पर्व पर घर में नया बर्तन खरीदने की मान्यता है।
प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष संजय जुनेजा ने बताया कि एक अनुमान के मुताबिक जिले में धनतेरस पर करीब 700 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। सबसे ज्यादा वाहन बाजार में 500 करोड़ रुपये का कारोबार देखने को मिला है। इसी तरह आभूषण का कारोबार करीब 40 करोड़, बर्तन 15 करोड़, इलेक्ट्रॉनिक का करीब 50 करोड़ का कारोबार होने की उम्मीद है। इधर आकांक्षा ऑटोमोबाइल के जीएम तजेंदर सिंह ने बताया कि एक अनुमान के मुताबिक रुद्रपुर शहर में करीब 60 करोड़ रुपये के वाहनों की बिक्री हुई है। पूरे जिले में यह कारोबार अधिक हो सकता है।