World Cup 2023 : भारत को रोकने के लिए तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की योजना, मेजबान टीम के आक्रामक रुख का फायदा उठाओ 

World Cup 2023 : भारत को रोकने के लिए तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की योजना, मेजबान टीम के आक्रामक रुख का फायदा उठाओ 

बेंगलुरू। मौजूदा समीकरण भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई में विश्व कप सेमीफाइनल की ओर इशारा कर रहे हैं और तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने गुरुवार को उम्मीद जताई कि रोहित शर्मा की टीम के आक्रामक रवैये से उनकी टीम को मेजबान टीम को हराने का मौका मिल सकता है। न्यूजीलैंड ने यहां श्रीलंका पर पांच विकेट की जीत के साथ खुद को अंतिम चार दौर में प्रवेश करने के लिए बेहद अनुकूल स्थिति में ला दिया है। लीग चरण के अपने सारे मैच खेलने के बाद न्यूजीलैंड के 10 अंक हैं और उसका नेट रन रेट प्लस 0.743 है। 

बोल्ट ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, वे (भारत) सकारात्मक क्रिकेट खेल रहे हैं और मुझे लगता है कि शॉट खेलने से मौके मिलते हैं। लेकिन हम इस बारे में बहुत स्पष्ट होंगे कि हम उस खेल से कैसे निपटेंगे। बोल्ट स्पष्ट रूप से सेमीफाइनल में भारत से उसकी सरजमीं पर भिड़ने की संभावना से उत्साहित थे। यह मैनचेस्टर में दोनों टीम के बीच 2019 के सेमीफाइनल की पुनरावृत्ति होगी जहां न्यूजीलैड ने 18 रन से जीत दर्ज की थी। इस तेज गेंदबाज ने कहा, मुझे लगता है कि बहुत रोमांचक होगा और जैसा कि मैंने कहा कि यह डेढ़ अरब लोगों के सामने भारत से मुकाबला करने से बड़ा नहीं हो सकता। हां, यह बहुत रोमांचक होगा। 

बोल्ट ने कहा, मेजबान देश के खिलाफ उतरना, एक ऐसी टीम जो जोश में है, अच्छा क्रिकेट खेल रही है - आप इससे बेहतर पटकथा नहीं लिख सकते। लीग चरण में न्यूजीलैंड का भारत से एक बार सामना हो चुका है। भारत धर्मशाला में 274 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चार विकेट से जीता था। बोल्ट अतीत में नहीं रहते लेकिन उन्होंने कहा कि अगर दोनों टीमें सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगी तो भारत के खिलाफ खेलने का अनुभव उनके काम आएगा। 

ये भी पढे़ं :  NZ vs SL, World Cup 2023: न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को पांच विकेट से हराकर सेमीफाइनल की जिंदा रखी उम्मीद

ताजा समाचार