गौतमबुद्धनगर में दबंगों ने पहले तीन लोगों को जमकर पीटा फिर पालतू पिटबुल कुत्ते से कटवाया, केस दर्ज

गौतमबुद्धनगर में दबंगों ने पहले तीन लोगों को जमकर पीटा फिर पालतू पिटबुल कुत्ते से कटवाया, केस दर्ज

गौतमबुद्धनगर। जिले में कुत्तों के काटने की और कुत्ते से कटवाने की घटनाएं आम हो चली हैं। यहां अक्सर ऐसी घटनाएं सुर्खियां बनती रहती हैं। ताजा मामला जिले के याकूबपुर गांव का है। यहां पर एक मामूली बात पर दबंगों ने तीन लोगों से न केवल मारपीट की बल्कि अपने पालतू कुत्ते से कटवा भी लिया। पिटबुल कुत्ते ने उन लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया जिससे वो बुरी तरीके से जख्मी हो गए। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। 

पूरा मामला नोएडा के थाना फेस-2 क्षेत्र के याकूबपुर गांव का है। मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की देर रात करीब 10.30 बजे कुछ दबंगों ने तीन युवकों को अपने पालतू कुत्ते से कटवाया। पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने उन पर हमला करके बुरी तरीके से घायल कर दिया। 

जानकारी देते हुए इलाहाबास गांव के रहने वाले पंडित चुन्नी लाल शर्मा ने बताया कि उनका बेटा मोहित शर्मा, पोता तुषार शर्मा और उनका भाई कमल शर्मा मंगलवार की रात इलाहाबास से याकूबपुर गांव जा रहे थे। कुछ दिन पहले नोएडा प्राधिकरण ने याकूबपुर गांव की सड़कें बनवाई थी।

पंडित चुन्नी लाल शर्मा ने बताया कि कुछ दबंग ग्रामीणों ने गांव की ओर आने जाने वाली सड़क को बांस-बल्ली से बंद कर रखा है। उनका बेटा, पोता और उनका भाई उन रास्तों का इस्तेमाल कर याकूबपुर गांव जा रहे थे। इस रास्ते का इस्तेमाल करने से कुछ दबंग नाराज हो गए और गांव के 4 से 5 दबंगों ने उन लोगों के ऊपर लोहे की रॉड से हमला कर दिया।

उन लोगों को बहुत बुरी तरह मार पीट कर अधमरा कर दिया। इसके बाद भी दबंगों का मन नहीं भरा तो उन्होंने पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने उन लोगों पर हमला करवा दिया और बुरी तरह से घायल करवा दिया। पिटबुल कुत्ते ने उन लोगों को बुरी तरीके से काटा। वहीं उन लोगों के चिल्लाने पर पास में रहने वाले ताऊ लच्छुराम शर्मा मौके पर पहुंचे और पिटबुल व दबंगों से बचाया। जिसके बाद वो उनको इलाज के लिए अस्पताल ले गए।

पीड़ित लोगों ने स्थानीय पुलिस को मामले की जानकारी दी जिस पर पीड़ितों की शिकायत के आधार पर पुलिस जांच कर रही है। वहीं गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के प्रवक्ता ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि प्रकरण में पीड़ित पक्ष से संपर्क कर थाना फेस-2 पुलिस आवश्यक कार्यवाही कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि इस प्रकरण में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें: बहराइच: नेपाल के लुंबिनी में आयोजित हुई त्रैमासिक बैठक में शामिल हुए एसएसबी के अधिकारी, हुई यह अहम चर्चा