अमेठी : खनन में लगी ट्रैक्टर ट्राली में बाइक घुसी, पिता-पुत्र की मौत

अमेठी, अमृत विचार। थाना जायस क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम मौलवी कला के आगे नहर के पास खनन में लगी ट्रैक्टर ट्राली से बाइक टकरा गई। हादसे में दो की मौत हो गई जबकि उसका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल युवक का ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है।
जायस थाना क्षेत्र के जायस जगदीशपुर रोड़ पर मौलवी कला के आगे एक नहर है। जिसमें से आये दिन खनन चलता रहता है। बुधवार को भी खनन चल रहा था। खनन में लगा ट्रैक्टर में डीजल खत्म हो जाने से चालक ने सड़क के किनारे खड़ा कर दिया। देर रात सड़क के किनारे खड़े ट्रैक्टर ट्राली में एक ही बाइक पर तीन युवक सवार होकर जगदीशपुर की ओर से जायस अपने घर आ रहे थे। बाइक सवार युवक मौलवी कला पहुंचते ही सड़क के किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्राली में घुस गई। जिससे बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
वहीं स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंच कर देखा तो जायस कस्बा के कजियाना मोहल्ला निवासी सुंदरलाल, धर्मेंद्र व सुल्तान तीनों लोग खून से लतपत पड़े हुए थे। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जायस ले गए, फिर जिला अस्पताल पहुंचाए। इलाज के दौरान सुंदरलाल व धर्मेंद्र की मौत हो गई। मृतक दोनो पिता पुत्र थे। वहीं सुल्तान की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने जिला अस्पताल से ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर किया जहां हालत गंभीर बनी हुई है।
इस संबंध सीओ डॉ. अजय कुमार सिंह ने बताया कि खड़ी ट्रैक्टर ट्राली में बाइक सवार युवक टकराये थे, दो की मौत हो गई है, घायल का ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है। कोतवाली प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया गया है दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।
ये भी पढ़ें -अयोध्या : खेल प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने दिखाए जौहर