नीतीश कुमार के बयान पर US सिंगर मैरी मिलबेन नाराज, लिखा- 'अगर मैं भारतीय होती तो...'
नई दिल्ली। बिहार विधानसभा में जनसंख्या नियंत्रण के मुद्दे पर अटपटा बयान देकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुरी तरह फंस गए है। बिहार के सीएम के माफी मांगने के बाद भी मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं अब इस मुद्दे पर अफ्रीकी-अमेरिकी अभिनेत्री और गायिका मैरी मिलबेन ने भी नीतीश कुमार की बड़ी आलोचना की है।
Brothers and sisters of India, Namaste 🙏🏾
— Mary Millben (@MaryMillben) November 8, 2023
The 2024 election season has commenced across the world, here in America and certainly in India. Election seasons present an opportunity for change, to put an end to outdated policies and non progressive people, replaced with voices and… pic.twitter.com/yaetjrhgqk
अफ्रीकी-अमेरिकी अभिनेत्री और गायिका मैरी मिलबेन ने कहा, "अगर मैं भारत की नागरिक होती तो मैं बिहार जाती और मुख्यमंत्री (पद) के लिए चुनाव लड़ती।" मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक मैरी मिलबेन ने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि मोदी हमेशा महिलाओं के लिए खड़े रहते हैं. वो एक भारतीय नागरिकों की प्रगति के लिए सबसे अच्छे नेता हैं।
'बिहार में महिलाओं के मूल्य को चुनौती'
अफ्रीकी-अमेरिकी अभिनेत्री और गायिका मैरी मिलबेन ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो जारी कर कहा कि कई लोग मुझसे से पूछते है कि मैं पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ क्यों करती हूं। इसकी मुख्य वजह ये है कि मैं विश्व स्तर पर भारत और भारतीय लोगों से प्यार करती हूं। मेरा मानना है कि प्रधानमंत्री मोदी भारत और भारतीय नागरिकों की प्रगति के लिए सर्वश्रेष्ठ नेता हैं। वो दुनिया की वैश्विक आर्थिक स्थिरता के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बयानों पर कहा कि वहां महिलाओं के मूल्य को चुनौती दी जा रही है।
ये भी पढ़ें- ‘उन्हें जरा भी शर्म नहीं है’: प्रधानमंत्री ने की नीतीश की आलोचना, विपक्ष गुट ‘इंडिया’ की चुप्पी पर उठाए प्रश्न