बीडीए की ग्रेटर बरेली 1 बी योजना में भूखंडों की बिक्री शुरू, बैंक से दो दिन में बिके 100 से ज्यादा फार्म

बीडीए की ग्रेटर बरेली 1 बी योजना में भूखंडों की बिक्री शुरू, बैंक से दो दिन में बिके 100 से ज्यादा फार्म

बरेली, अमृत विचार : बीडीए की ग्रेटर बरेली 1 बी योजना में भूखंड बिक्री शुरू हो गई है। दो दिन में 100 से ज्यादा फार्म बिक चुके हैं। फार्म की बिक्री 6 दिसम्बर तक चलेगी। ग्रेटर बरेली आवासीय योजना के सेक्टर 2 ए की सफलता के बाद बीडीए ने ग्रेटर बरेली सेक्टर 1 बी योजना को लांच कर दिया है। इसके फार्म की बिक्री 6 नवम्बर से शुरू हो चुकी है।

रामगंगा नगर आवासीय योजना की सफलता से शहर के साथ साथ आसपास के लोगों ने बीडीए की योजना के तहत भूखंड लेने में रूचि दिखाई है। बीडीए ने 10 अक्टूबर को ग्रेटर बरेली के सेक्टर 2 ए में आवासीय भूखंड का लॉटरी निकालकर 695 भूखंड आवंटित किए थे। इस सेक्टर में भूखंड पाने के लिए 1141 लोगों ने आवेदन किया था।

जिन लोगों को योजना के तहत भूखंड नहीं मिल पाए थे, वे वीसी बीडीए जोगिन्दर सिंह से मिले थे। वीसी ने लोगों को आश्वासन दिया था कि योजना के लिए फिर से भूखंडों की लाटरी निकाली जाएगी। 25 दिन बाद उन्होंने ग्रेटर बरेली-1बी के लिए भूखंडों के लिए आवेदनों की बिक्री शुरू करा दी। पंजाब नेशनल बैंक की राजेन्द्र नगर शाखा से योजना के तहत फार्म की बिक्री हो रही है।

दो दिन में 100 से ज्यादा लोगों ने फार्म खरीद लिए हैं। उन्हें भरकर जमा भी कर रहे हैं। बीडीए सचिव योगेन्द्र कुमार ने बताया कि 60 मीटर चौड़े बरेली-बीसलपुर मार्ग पर स्थित ग्रेटर बरेली सेक्टर 1 बी योजना के तहत 45 मीटर और 30 मीटर चौड़ी सड़क और स्टेडियम, सेंट्रल पार्क होंगे। सभी मुख्य चौराहों पर सेक्टर शापिंग काम्पलेक्स होगा।

ये भी पढ़ें - बरेली: सौ बेड का अस्पताल कहां बनाएं... नहीं मिल रही जमीन