सिस्टम की नाकामी: Auraiya में बहन के शव को बाइक पर ले गया भाई, डिप्टी सीएम ने मामला संज्ञान में लिया, देखें- VIDEO

औरैया में बहन के शव को बाइक पर ले जाते भाई का वीडियो वायरल।

सिस्टम की नाकामी: Auraiya में बहन के शव को बाइक पर ले गया भाई, डिप्टी सीएम ने मामला संज्ञान में लिया, देखें- VIDEO

औरैया में बहन के शव को बाइक पर ले जाते भाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मामले को संज्ञान में लेकर बिधूना सीएचसी अधीक्षक व संबंधित चिकित्सकों को पद मुक्त करने के आदेश दिए।

औरैया, अमृत विचार। बिधूना सीएचसी में एंबुलेंस न मिलने से एक भाई अपनी बहन के शव को बाइक पर बांधकर ले गया। जिसने भी यह दृश्य देखा वह सिस्टम को कोसते नजर आया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल के बाद हड़कंप मचा।

हालांकि अमृत विचार डॉट कॉम ऐसे किसी भी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मामले को संज्ञान में लेकर बिधूना सीएचसी अधीक्षक व संबंधित चिकित्सकों को पद मुक्त करने के आदेश दिए। इसके साथ ही सीएचसी व पीएचसी में एंबुलेंस की सुनिश्चितता करने के भी आदेश दिए है।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पीतलापुरम निवासी प्रबल प्रताप सिंह की बेटी अंजलि (18) मंगलवार को दोपहर में नहाने के लिए पानी गर्म करने के लिए कमरे में गई। जहां बाल्टी में इमर्शन रॉड डाल कर पानी गर्म कर रहा थी। प्लग निकालने के दौरान उसे करंट लग गया। परिजनो ने जब बाल्टी के पास अंजलि को पड़ा देखा तो वह लोग उसे बिधूना सीएचसी पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवती की मौत के बाद परिजन बिलख पड़े।

परिजनों ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने से मना कर दिया है। अंजलि के भाई आयुष और उसकी दूसरी बहन के साथ पिता प्रबल भी सीएचसी पहुंचे थे। काफी देर तक इंतजार करने पर एंबुलेंस नहीं मिली। इसके बाद भाई ने बाइक से ही शव ले जाने की बात कही। पिता ने अंजलि का शव बाइक पर रखा और गमछे से शव को बांधा।

इसके बाद बड़ी बहन पीछे बैठी। बहन के मौत में सुध बुध भाई व अन्य परिवार के लोग कुछ बोल नही पा रहे थे। कुछ देर तक यह सब सीएचसी परिसर पर चलता रहा। ये सब देखकर वहां मौजूद हर किसी की आंखे नम हो है थी।और वहां खड़े होकर केवल देख रहा था। इस दौरान लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया।

मां का कहना है कि उन लोगों ने अस्पताल में वाहन की मांग नहीं की थी। जैसे ही डॉक्टर ने मृत घोषित किया। वैसे ही उसे बाइक से लेकर घर आ गए थे। बुधवार को अंजलि का अंतिम संस्कार कन्नौज में गंगा घाट पर हो गया है। बिधूना सीएचसी अधीक्षक डॉ अविचल पांडेय ने बताया कि अगर कोई मरीज मृत्यु हालत में अस्पताल आता है। तो परिजन अपने वाहन से घर ले जाते हैं।

अगर कोई वाहन नहीं होता तो वाहन सौ सैय्या अस्पताल से मंगाकर कर शव घर भेजा जाता है। बाइक पर शव ले जाने के संबंध में जानकारी नहीं है। अगर कोई ऐसा मामला है। तो जानकारी की जा रही है।

इस मामले को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने संज्ञान लेते हुए सीएचसी अधीक्षक व संबंधित डॉक्टरों को तत्काल वहां से हटाए जाने के आदेश मुख्य चिकित्सा अधिकारी औरैया को दिए हैं। साथ ही सभी सीएचसी, पीएचसी को मरीजों के लिए एंबुलेंस सुविधा की सुनिश्चितता करने हेतु आदेश दिए गए हैं।

वहीं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के आदेश आते ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने सीएचसी अधीक्षक बिधूना डा. अविचल पाण्डेय को तत्काल प्रभाव से पद मुक्त कर दिया और ड्यूटी कर तैनात डा. कृपाराम एवं अधीक्षक के विरुद्ध उनके संवेदनशीलता एवं कर्तव्यों का निर्वहन न करने के कारण प्रतिकूल प्रविष्टि दी है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर शव को बाइक से लेकर जा रहे परिजनों की फोटो टैग कर मौजदा सरकार के सिस्टम पर सवाल खड़े किए हैं।

ये भी पढ़ें- Kanpur News : 50 हजार का इनामिया गिरफ्तार, एसटीएफ ने पकड़ा… पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था