Auraiya News; क्रासिंग बंद न होने से आउटर पर खड़ी रहीं ट्रेनें, कानपुर से इटावा की ओर जा रही मालगाड़ी को रोका...

Auraiya News; क्रासिंग बंद न होने से आउटर पर खड़ी रहीं ट्रेनें, कानपुर से इटावा की ओर जा रही मालगाड़ी को रोका...

औरेया, कंचौसी, अमृत विचार। दिल्ली-हावड़ा रेल रूट के कंचौसी रेलवे क्रॉसिंग के खुलने पर एक साथ कई वाहन पटरी पर पहुंच गए। ऐसे में फाटक बंद नहीं हो सका। इसी बीच डीएफसी ट्रैक पर इटावा से कानपुर की ओर जा रही मालगाड़ी को कंचौसी रेलवे स्टेशन पर रोकना पड़ गया और कानपुर से इटावा की ओर जा रही मालगाड़ी को रोका गया। 

वहीं, दिल्ली हावड़ा रेल ट्रैक पर पटना से नई दिल्ली जा रही पटना नई दिल्ली एक्सप्रेस को आउटर पर पांच मिनट तक रोका गया। गेटमैन ने पटरियों से वाहन को हटवाकर क्रासिंग को बंद करवाया। इसके बाद मालगाड़ियों को रवाना किया गया।

मंगलवार की सुबह लगभग 6 बजे कंचौसी रेलवे क्रॉसिंग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी थी। वाहनों को निकालने के लिए क्रॉसिंग के फाटक को खोला गया। इसी दौरान पहले निकलने की होड़ में एक साथ कई वाहन पटरियों पर पहुंच गए।इस दौरान कुछ ही वाहन निकल पाए थे, तभी सुबह 6 बजे  के बाद डीएफसी ट्रैक पर मालगाड़ी और दिल्ली हावड़ा रेल रूट पर एक्सप्रेस ट्रेन आ गई। 

क्रॉसिंग खुली होने से सिग्नल लाल था। लोको पायलट ने मालगाड़ीयो एवं एक्सप्रेस को आउटर पर  रोक लिया। गेटमैन ने वाहनों को पटरी से हटवाया। इसके बाद 6 बजकर 22 मिनट पर फाटक बंद किया गया तब कहीं ट्रेनें रवाना हो सकी। 

जाम में फंसे राहगीरों ने बताया कि आए दिन क्रॉसिंग पर जाम लगने से उन लोगों को घंटों फंसकर परेशान होना पड़ता है। न्यू कंचौसी स्टेशन अधीक्षक किशन कुमार ने बताया कि एक साथ कई वाहन पटरियों पर पहुंच गए थे। इस कारण फाटक बंद नहीं हो सका था। कुछ देर के लिए मालगाड़ी को रोका गया था।

ये भी पढ़ें- कानपुर में रामनवमी पर हंगामे में 185 उपद्रवियों पर FIR; रामलला मार्ग जाम करने, केशवपुरम में शोभा यात्रा पर जूता फेंकने पर कार्रवाई