UP news : छत्तीसगढ़ से संदिग्ध आतंकी वजीहउद्दीन अरेस्ट, लखनऊ ला रही UPATS    

UP news : छत्तीसगढ़ से संदिग्ध आतंकी वजीहउद्दीन अरेस्ट, लखनऊ ला रही UPATS    

लखनऊ, अमृत विचार। यूपी एएटीएस को बड़ी सफलता मिली है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एजेंसी ने छत्तीसगढ़ से एक संदिग्ध आतंकी वजीहउद्दीन को पकड़ा है। ये गिरफ़्तारी हाल ही में पकड़े गए अब्दुल्ला अर्सलान और माज बिन तारिक से पूछताछ के आधार पर मिले इनपुट के तहत की गई है। बताया जा रहा है कि संदिग्ध आतंकी वजीहउद्दीन को लेकर यूपीएटीएस छत्तीसगढ़ से लखनऊ के लिए रवाना हो चुकी है। बताया जा रहा है कि संदिग्ध आतंकी ने अलीगढ मुस्लिम विश्विद्यालय से पीएचडी की है और वो यहां एक कोचिंग में छात्रों को पढ़ा भी चुका है।     

बताते चलें कि इन संदिग्ध आतंकियों-अब्दुल्ला अर्सलान और माज बिन तारिक को एटीएस ने रविवार को अलीगढ़ से गिरफ्तार किया था। दोनों से पूछताछ में एटीएस को पता चला था कि ये आईएस के पुणे माड्यूल के आतंकी शहनवाज और रिजवान अली ते संपर्क में थे। इन दोनों के माध्यम से आईएसआईएस उप्र में अपनी जड़ें गहरी करने में जुटा हुआ था। प्रदेश के आधा दर्जन जिलों में माड्यूल सक्रिय हैं। एटीएस की पूछताछ में इन दोनों संदिग्ध आतंकियों का संपर्क अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कई छात्रों से होने का भी खुलासा हुआ है।

ये भी पढ़ें -लखनऊ : ISIS के दोनों आतंकियों की आज से कस्टडी रिमांड शुरू, कई बातों की पड़ताल करेगी ATS