बरेली: मुंबई आने जाने वाली ट्रेनें दो महीने तक फुल, लंबी वेटिंग
रामनगर बांद्रा एक्सप्रेस में जनवरी में मिल रहा कन्फर्म टिकट

DEMO IMAGE
बरेली, अमृत विचार। दिवाली के चलते मुंबई आने जाने वाली ट्रेनों में भीड़ और बढ़ गई है। दो महीने तक इन ट्रेनों में लंबी वेटिंग है। ऑनलाइन टिकट बुकिंग के आंकड़े इसकी हकीकत बयां कर रहे हैं।
बरेली से मुंबई जाने के लिए सप्ताह में तीन ट्रेनों का संचालन हो रहा है। इनमें दो नियमित इज्जतनगर मंडल की रामनगर-बांद्रा और मुरादाबाद मंडल की बरेली लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस ट्रेन है। वहीं तीसरी ट्रेन इज्जतनगर मंडल से त्योहार स्पेशल के तौर पर काठगोदाम-मुंबई सेंट्रल का संचालन चार फेरों के लिए किया जा रहा है। इन तीनों में से किसी भी ट्रेन के अंदर कन्फर्म बर्थ नहीं मिल रही है। रामनगर बांद्रा में तो दो महीने तक बुकिंग फुल है। इस ट्रेन में जनवरी में कन्फर्म टिकट मिल रहा है। वहीं लोकमान्य तिलक टर्मिनस में दिसंबर के शुरुआती दो सप्ताह तक लंबी वेटिंग है।
रेलवे की ऑनलाइन बुकिंग स्टेटस के मुताबिक मंगलवार शाम तक 22976 रामनगर बांद्रा एक्सप्रेस में 10 नवंबर को 103, 17 को 202, 24 को 16, एक दिसंबर को 164, 8 को 129, 15 को 74 वेटिंग, 22 को 58, 29 को 55, 14314 बरेली लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस में 11 को 41, 18 को 100, 25 को 118, 2 दिसंबर को 128, 9 को 70, 16 को 13, 09076 काठगोदाम मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन में 9 नवंबर को 31, 16 को 62, 23 को 61, 30 को 69 वेटिंग दिख रही है।
ऐसे में यात्रियों के सामने तत्काल टिकट का विकल्प बचा है। इस वजह से यात्री दलालों के चक्कर में पड़ कर तत्काल टिकट कराने की जुगाड़ में लगे हैं। वहीं, अधिकारियों का कहना है कि टिकटों की कालाबाजारी को लेकर नजर रखी जा रही है।
इधर बुकिंग खुली, उधर शुरू हुई वेटिंग
मुंबई के लिए काठगोदाम-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस का संचालन किया जा रहा है। गुरुवार को पहले फेरे के लिए यह ट्रेन काठगोदाम से चलेगी, लेकिन इस ट्रेन में बुकिंग को लेकर ऐसे होड़ मची कि जैसे ही ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू हुई, उसके दो घंटे के अंदर वेटिंग दिखने लगी। दो घंटे के अंदर मुंबई और बरेली दोनों तरफ की ट्रेनों में वेटिंग 100 के पार हो गई।
यह भी पढ़ें- बरेली: दहेज न मिलने पर विवाहिता को दिया तीन तलाक, पांच लोगों पर FIR