UP: गंगा बैराज हादसे में मृतक के परिजनों से पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने की मुलाकात, बोले- पुलिस गुनाह छिपाने को पीड़ितों से कर रही धोखा

कानपुर के गंगा बैराज हादसे में पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की।

UP: गंगा बैराज हादसे में मृतक के परिजनों से पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने की मुलाकात, बोले- पुलिस गुनाह छिपाने को पीड़ितों से कर रही धोखा

कानपुर के गंगा बैराज हादसे में पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस गुनाह छिपाने को पीड़ितों से धोखा कर रही है।

कानपुर, अमृत विचार। गंगा बैराज पर कार से कुचलकर मेघनपुरवा निवासी सागर निषाद व कनिकामऊ शुक्लागंज निवासी सागर निषाद की मौत के मामले में पुलिस के खेल के बाद अब पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर की इंट्री हुई है। वे सोमवार को कानपुर आए और मृतकों के परिजनों से मिले। उन्होंने कहा कि घटना के बाद की स्थितियां संदिग्ध हैं।

पुलिस पीड़ित परिजनों पर दबाव बना रही है। सुनियोजित तरीके से पीड़ितों के घर से पुरुषों को हटा दिया गया। उन्होंने आशंका जताई कि पुलिस अपना गुनाह छिपाने के लिए कुछ भी कर सकती है। कहा कि पुलिस पीड़ितों के साथ धोखा कर रही है।

गंगा बैराज पर नाबालिग कार चालकों ने दो किशोरो की जान ले ली थी। क्षेत्रीय लोगों ने चारों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था। परिजनों ने अगले दिन पांच घंटे तक जाम लगाया था। कार चलाने वाला नाबालिग एक बड़े डॉक्टर का बेटा था। इसके बाद पुलिस ने खेल कर दिया और चारों नाबालिगों को थाने से जमानत पर छोड़ दिया। और तो और एक बालिग को भी कार में सवार बताकर उसे ही चालक बता दिया।

आरोप है कि पुलिस ने पीड़ितों को डॉक्टर से मुआवजा दिलाने के नाम पर लाखों रुपये का हेरफेर कर दिया। हादसे के बाद रुपयों की बंदरबांट से हो रही किरकिरी पर डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार ने जांच बैठा दी थी। अब इस मामले में सोमवार दोपहर अमिताभ ठाकुर पीड़ित परिजनों से मिले। इस दौरान उन्होंने बताया कि नाबालिग मृतकों के परिजनों ने बताया कि उन्हें मुआवजे की कोई रकम नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि स्थितियां संदिग्ध हैं।

ये भी पढ़ें- Kanpur Farmer Suicide: किसान की जमीन का दाखिल-खारिज कराने का प्रयास, बाबू सिंह की बेटियां बोली डीएम सर… इसे रुकवाएं