हल्द्वानी: एमबीपीजी के बाहर जीरो जोन, जिले में बदली यातायात व्यवस्था
1.jpeg)
हल्द्वानी, अमृत विचार। छात्रसंघ चुनाव को देखते हुए जिला पुलिस ने मंगलवार 7 नवंबर को हल्द्वानी, नैनीताल और रामनगर के लिए डायवर्जन प्लान जारी किया है। हल्द्वानी शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी होगी और इन्हें शहर पार करने के लिए बाईपास का इस्तेमाल करना होगा। एमबीपीजी के बाहर जीरो जोन होगा। नैनीताल में डीएसबी की ओर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित होगा। जबकि रामनगर में किंग्डम तिराहे से लखनपुर चैराहे तक भारी वाहन प्रतिबंधित किए गए हैं।
नैनीताल में फांसी गधेरे से राजभवन तक वन-वे
- छात्रों के दोपहिया वाहन डीएसबी परिसर व चौपहिया वाहन राजभवन गेट के सामने चौड़ी जगह पर पार्क होंगे। इसके अलावा राजभवन कैंटीन परिसर के सामने और आलसेंट तिराहे से फांसी गधेरा से आने वाला तिराहे तक सड़क के एक तरफ पार्किंग होगी।
- फांसी गधेरे से राजभवन रोड पूर्णतः वन-वे होगा।
- मस्जिद तिराह से डीएसबी की ओर व राजभवन तिराहा से डीएसबी कालेज तक सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित होंगे।
- फांसी गधेरे से कालेज के छात्रों की बाइक को डीएसबी कालेज की तरफ भेजा जाएगा।
रामनगर में ऐसी होगी यातायात और पार्किंग व्यवस्था
- लखनपुर से कॉलेज और कोसी बैराज तक जीरो जोन होगा।
- किंग्डम तिराहा से वाहनों को रानीखेत रोड होते हुए मोहान की ओर भेजा जाएगा।
- लखनपुर चैराहा से काशीपुर व हल्द्वानी को जाने वाले वाहन रानीखेत रोड होते हुए जाएंगे।
- सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक किंग्डम तिराहा से लखनपुर चैराहा तक भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
- कालेज के छात्र-छात्राओं की वाहन पार्किगं एमपी इण्टर कॉलेज के मैदान में होगी।
- पुलिस, प्रशासन व स्कूल प्रशासन के वाहन कालेज के मुख्य गेट के सामने खुले स्थान पर पार्क होंगे।
- बैरियर और डायवर्जन प्वाइंट-कोसी बैराज, लखनपुर चौराहा, किंग्डम होटल तिराहा।
- भारी कमर्शियल वाहन सुबह 8 से शाम 7 बजे तक रानीखेत रोड व डिग्री कालेज रोड पर प्रतिबंधित होंगे।
हल्द्वानी में शाम 7 बजे के बाद खत्म होगा डायवर्जन
- तिकोनिया से काठगोदाम जाने वाले वाहन तिकोनिया से डायवर्ट होकर भोटियापडाव चौकी रोड से जाएंगे और महरानी होटल से अपनी लेन में आएंगे। काठगोदाम जाने वाले कुछ वाहन तिकोनिया से कैनाल रोड और कुल्यालपुरा होते हुए जाएंगे।
- काठगोदाम से आने वाले छोटे वाहन अपनी लाइन में चलेंगे।
- नैनीताल, भीमताल से आने वाली बसें नारीमन तिराहा काठगोदाम से गौलापार, गौलापुल और ताज चौराहा होते हुए रोडवेज बस स्टेशन से होकर जाएंगी।
- नैनीताल व भीमताल की ओर जाने वाली बसें ताज चौराहा, गौलापार बाईपास से नारीमन तिराहा काठगोदाम होते हुए जाएंगी।
- भारी वाहन का छात्रसंघ चुनाव व मतगणना के दौरान नैनीताल रोड में प्रतिबंधित होंगे और इस दौरान भारी वाहन बाईपास मार्गों का प्रयोग करेंगे।
- महिला डिग्री कॉलेज छात्रसंघ चुनाव के दौरान कालाढूंगी रोड की ओर से जाने वाले चौपहिया व दोपहिया वाहन कलावती तिराहा (नबावी रोड), भट्ट कॉलोनी (मुखानी पनचक्की रोड) होते हुए जाएंगे।
- दो नहरिया तिराहा की ओर से आने वाले दोपहिया व चौपहिया वाहन पानी की टंकी से होते हुए जाएंगे।
- कलावती तिराहा नवाबी रोड से कुल्यालपुरा चौराहा तक जीरो जोन होगा। केवल चुनाव से सबंधित अधिकारी व कर्मचारी के वाहन जा सकेंगे।
हल्द्वानी में यहां होगी पार्किंग की व्यवस्था
- छात्र संघ चुनाव व मतगणना ड्यूटी में शामिल होने वालों के सरकारी व निजी वाहन एमबी इंटर कॉलेज के सामने एजूकेशनल ट्रस्ट ग्राउंड में पार्क किए जाएंगे।
- महिला डिग्री कॉलेज के बायीं ओर रोड किनारे अधिकारी व कर्मचारियों के सरकारी व निजी वाहनों की पार्किंग होगी।