हरदोई: ड्यूटी करके लौट रहे अधेड़ की ट्रेन की चपेट में आने से मौत, हड़कंप

हरदोई: ड्यूटी करके लौट रहे अधेड़ की ट्रेन की चपेट में आने से मौत, हड़कंप

हरदोई। इंडस्ट्रियल स्टेट सण्डीला के फेज-2 में एक प्लाई फैक्ट्री में नौकरी करने वाला अधेड़ ड्यूटी से वापस लौट रहा था, उसी बीच दलेल नगर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। बताया गया है कि बिहार के खोखरा राजपूरा थाना कल्याण पुर जिला चम्पारण निवासी 43 वर्षीय विजय शाह पुत्र केन्हारी शाह इंडस्ट्रियल स्टेट सण्डीला के फेज-2 में एक प्लाई फैक्ट्री में नौकरी करता था।

रविवार को ड्यूटी करने के बाद दलेल नगर गया हुआ था, जहां से वह सण्डीला की तरफ जा रहा था, उसी बीच अचानक ट्रेन आ गई और उसकी चपेट में आने से विजय की वहीं पर मौत हो गई। इसका पता होते ही वहां पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया है। इस बारे में एसएचओ कछौना आनंद नारायण त्रिपाठी ने बताया है कि इस बारे में उसके घर वालों को सूचना भेजी गई है। सारे मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: बाराबंकी: छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षक को तलाश रही पुलिस और जांच टीम, भय से छात्रा हुई गायब!